भारतीय मूल की रूबी बनेंगी कनाडा की PM?..

Will Indian-origin Ruby become Canada's PM?Will Indian-origin Ruby become Canada's PM?

Who is Ruby Dhalla: कनाडा में भारतीय मूल की लिबरल पार्टी की नेता रूबी ढल्ला इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं. इसकी वजह पूर्व कनाडाई सांसद ढल्ला की घोषणा है. ढल्ला कनाडा की अगली प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन वो हाल ही में अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की अपनी योजना पर दिए बयान को लेकर दुनियाभर के नेताओं को अपनी तरफ आकर्षित कर चुकी हैं. फिलहाल ढल्ला का लक्ष्य पीएम जस्टिन ट्रूडो की जगह लेना है. हालांकि, उन्होंने आप्रवासन का वादा कर के देश में एक नया विवाद को जन्म दे दिया है.

ढल्ला ने लिबरल पार्टी के नेता के रूप में 22 जनवरी को जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने के लिए आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा था, ‘ पेपर जमा हो गए हैं और डिपॉजिट भी भर दिया है. मैं जीतने और लिबरल पार्टी का अगला नेता और कनाडा की प्रधानमंत्री बनने के लिए मैदान में हूं.’ आइए जानते हैं कौन हैं रूबी ढल्ला.

रूबी ढल्ला कौन हैं ( Who is Ruby Dhalla )?
विन्निपेग, मैनिटोबा में पंजाबी आप्रवासियों के घर पैदा हुई रूबी ढल्ला की पृष्ठभूमि बतौर नेता बहुत ही दिलचस्प है. उन्होंने शुरुआती दिनों में एक मॉडल के रूप में काम किया. इसके बाद ढल्ला ने अदाकारी में भी किस्मत अजमाई, लेकिन Entrepreneurship के लिए जानी जाती हैं. वो खुद को लिबरल पार्टी और कनाडा के प्रति गहरे जुनून वाली ‘स्व-निर्मित व्यवसायी और उद्यमी’ बताती हैं.

सियासी सफर
रूबी ढल्ला पहली बार साल 2004 में ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल सीट से हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई थीं. इसके बाद उन्होंने 2006 और 2008 में भी जीत दर्ज कीं, लेकिन 2011 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, ट्रडो की अगुआई में जब 2015 में लिबरल बहुमत आई तो उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. वो 2004 के संघीय चुनाव में जीत हासिल कर ब्रिटिश कोलंबिया की कंजर्वेटिव सांसद नीना ग्रेवाल के साथ सदन में पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बनी थीं.

रूबी ढल्ला की शिक्षा
रूबी ढल्ला ने विन्निपेग यूनिवर्सिट में स्थानांतरित होने से पहले स्कॉलर्शिप पर मैकमास्टर विश्वविद्यालय में अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई शुरू की, जहां उन्होंने 1995 में राजनीति विज्ञान में डिग्री के साथ जैव रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. ​​इसके बाद ढल्ला टोरंटो चले गए, जहां उन्होंने 1999 में कैनेडियन मेमोरियल काइरोप्रैक्टिक कॉलेज से डॉक्टर ऑफ काइरोप्रैक्टिक की डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की.

अप्रवासियों को निर्वासित करने की योजना
कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में लिबरल पार्टी की उम्मीदवार रूबी ढल्ला ने मंगलवार को घोषणा की थी कि अगर वह निर्वाचित हुईं तो अवैध अप्रवासियों को निर्वासित कर देंगी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री के रूप में मैं अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करूंगी और मानव तस्करों पर लगाम लगाऊंगी. यह मेरा आपसे वादा है.’

ढल्ला के सामने कई चुनौतियां
ढल्ला के इमिग्रेशन रिफॉर्म के अभियान पर दिए गए बयान के बाद काफी आलोचनाएं हो रही हैं. ढल्ला को इस बयान के बाद कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ढल्ला की पार्टी आगामी संघीय चुनाव जीतती है तो लिबरल पार्टी के नए नेता को अगले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. ब्रैम्पटन गार्जियन के मुताबिक, इसकी घोषणा 9 मार्च को होने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *