कंधा टकराने पर युवक को चाकू से काट डाला… बचाने आए पिता और भाई को भी मारे चाकू….

देवबंद के लबकरी गांव में पड़ोसी और उसके साथियों ने घर में घुसकर चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। हमले में मृतक का पिता और भाई भी घायल हो गया। पड़ोसी के साथ युवक का रास्ते से गुजरते समय कंधा टकरा गया था, जिसके चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। लबकरी गांव निवासी अनस (19) पुत्र असलम मंगलवार शाम गली से गुजर रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी पड़ोसी से कहासुनी हो गई। उस समय तो मामला निपट गया। आरोप है कि कुछ देर बाद पड़ोसी अपने चार […]
कंधा टकराने पर युवक को चाकू से काट डाला… बचाने आए पिता और भाई को भी मारे चाकू….कंधा टकराने पर युवक को चाकू से काट डाला… बचाने आए पिता और भाई को भी मारे चाकू….

देवबंद के लबकरी गांव में पड़ोसी और उसके साथियों ने घर में घुसकर चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। हमले में मृतक का पिता और भाई भी घायल हो गया। पड़ोसी के साथ युवक का रास्ते से गुजरते समय कंधा टकरा गया था, जिसके चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

लबकरी गांव निवासी अनस (19) पुत्र असलम मंगलवार शाम गली से गुजर रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी पड़ोसी से कहासुनी हो गई। उस समय तो मामला निपट गया। आरोप है कि कुछ देर बाद पड़ोसी अपने चार साथियों को साथ लेकर अनस के घर पहुंच गया और गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने अनस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। साथ ही चाकू से भी वार किया। पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू लगने से वह गिर गया। इसी दौरान उसका पिता असलम और भाई मोहसिन बीच बचाव को आए। हमलावरों ने उन पर भी लाठी-डंडों से वार किए, जिसमें वह घायल हो गए। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।

परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अनस को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि अनस का गली से गुजर रहे व्यक्ति के साथ कंधा टकरा गया था, जिसे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी।

पिता के साथ खेती करता था अनस
असलम के दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा सऊदी अरब में काम करता है। जबकि छोटा बेटा अनस उसके साथ खेती करता था। इसके साथ ही अनस ने वैल्डिंग का काम भी सीखा हुआ था। खेती में काम कम होने पर वह देवबंद में एक दुकान पर वैल्डिंग करता था।