Himachali Khabar
राजस्थान में खाटू श्याम बाबा धाम व बालाजी सालासर धाम में श्रद्लुओं का हमेशा तांता लगा रहता है। हरियाणा से भी लोगों का आना जाना लगा रहता है। हरियाणा के हिसार और अंबाला में एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। जहां से जल्दी ही उड़ानें शुरू होने के बाद अब हरियाणा सरकार प्रदेश में हेलीकाप्टर सेवा भी शुरू करने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार शुरूआ में गुरुग्राम से राजस्थान के सीकर में पड़ने वाले खाटू श्याम जी और सालासर धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
इसी के साथ ही गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच भी हेलीकाप्टर उड़ाने की स्कीम पर चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की मंगलवार को बैठक ली। इस बैठक में हेलीकाप्टर सेवा शुरू किए जाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
आपको बता दें कि प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को अपनी सरकार के सौ दिन पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया था कि हिसार व अंबला एयरपोर्ट से जल्दी ही उड़ानें शुरू होंगी, यहां से पहली उड़ान अयोध्या जी के लिए रवाना होगी। इन दोनों एयरपोर्ट के लिए सभी अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं।
नागरिक उड्डयन विभाग के कंसलटेंट ने बैठक में गुरुग्राम से खाटूश्याम और गुरुग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकाप्टर के रूट के संबंध में जानकारी दी। बता दें कि विपुल गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने के संबंध में स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।