महाकुंभ साइड इफेक्टः बेटिकट भीड़ घुस गई, टिकट वालों की छूटी ट्रेन, हाईवे हुए जाम, प्रशासन की मुसीबत….

बिहार के पटना से राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12393 पटना-दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का एक वीडियो Instagram पर चर्चा और बहस का विषय बना हुआ है। दरअसल, क्लिप में कुछ थर्ड एसी कोच के गेट पर भयंकर भीड़ लगी हुई है। जिसके कारण कई रिजर्व टिकट वाले यात्री बोगी में नहीं घुस पा रहे हैं। भीड़ के चलते ही पटना जंक्शन पर करीब 45 यात्रियों की ट्रेन छूट गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स रेलवे में आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की संख्या बढ़ाने […]
महाकुंभ साइड इफेक्टः बेटिकट भीड़ घुस गई, टिकट वालों की छूटी ट्रेन, हाईवे हुए जाम, प्रशासन की मुसीबत….महाकुंभ साइड इफेक्टः बेटिकट भीड़ घुस गई, टिकट वालों की छूटी ट्रेन, हाईवे हुए जाम, प्रशासन की मुसीबत….

बिहार के पटना से राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12393 पटना-दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का एक वीडियो Instagram पर चर्चा और बहस का विषय बना हुआ है। दरअसल, क्लिप में कुछ थर्ड एसी कोच के गेट पर भयंकर भीड़ लगी हुई है। जिसके कारण कई रिजर्व टिकट वाले यात्री बोगी में नहीं घुस पा रहे हैं। भीड़ के चलते ही पटना जंक्शन पर करीब 45 यात्रियों की ट्रेन छूट गई।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स रेलवे में आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की संख्या बढ़ाने की बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि टिकट वाले यात्रियों के लिए व्यवस्था को दुरुस्त करना जरूरी है।

रिजर्व कोच में घुसे लोग…
वायरल क्लिप में लोगों को थर्ड एसी के गेट पर जबरन घुसते देखा जा सकता है। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी तब मच गई, जब टिकट वाले यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सके और ट्रेन छूट गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगने पर कुछ बोगियों के दरवाजे बंद थे। जिसके कारण ट्रेन छूटते ही यात्री प्लेटफॉर्म पर फंस गए।

क्लिप में भी लोगों को जबरन बोगी में घुसने की कोशिश करते देखा जा सकता है। जबकि बाकी लोगों को बेमतलब ही संघर्ष करते देखा जा सकता है। ईस्ट कोस्ट रेलवे का कहना है कि यह भीड़ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण हो रही है। भीड़ के चलते करीब 45 आरक्षित यानी रिजर्वेशन वाले यात्रियों की ट्रेन छूट गई। जिन्हें उनका किराया लौटाया जा चुका है। जबकि बाद में बाकी यात्रियों को 2 स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज भी भेजा गया।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ लोग स्नान करेंगे। प्रयागराज में पहले से ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु हैं। ऐसे में इतनी भीड़ अगर यहां पर पहुंचती है तो प्रशासन के लिए इसे संभालना भी एक चुनौती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है ताकि स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहे। दूसरी तरफ, बिहार के रोहतास और कैमूर जिलों में भारी जाम की समस्या देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर पर प्रशासन ने बिहार से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है जिसकी वजह से दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर भीषण जाम लग गया है।

मौनी अमावस्या को लेकर कैमूर में जाम
इसका असर बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया-पटना मोड़ पर भी देखने को मिल रहा है। यहां पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। मोहनिया-पटना मोड़ पर भी जाम की स्थिति है। यहां से रूट को डायवर्ट किया गया है। जीटी रोट चंदौली बॉर्डर पर भारी वाहनों का जाना उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है।

जाम को लेकर बड़े वाहनों को रोका गया
उन्होंने बताया कि सिर्फ छोटे वाहनों को जाने की इजाजत है। मोहनिया रोड पर रूट डायवर्ट कर भारी वाहनों को निकाला जा रहा है। स्थिति फिलहाल संतुलित है। आगे जो जाम की स्थिति है उसे भी खुलवाया जा रहा है।

दो-दो दिन से फंसे हैं ट्रक ड्राइवर
मौनी अमावस्या को लेकर भारी तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। भीड़ को देखते हुए 2 फरवरी तक ड्यूटी लगाई है। सुबह की शिफ्ट और रात की शिफ्ट में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ट्रक चालक धर्मवीर सिंह ने बताया कि वह सोमवार शाम से यहां पर फंसे हुए हैं। काफी परेशानी हो रही है।