पाकिस्तान के मुस्लिम एक्टर ने संस्कृत में सुनाई सरस्वती वंदना, Video देखकर छाती पीट रहे कट्टरपंथी

पाकिस्तान के मुस्लिम एक्टर ने संस्कृत में सुनाई सरस्वती वंदना, Video देखकर छाती पीट रहे कट्टरपंथी (Himachali Khabar) Pakistani Actor Alyy Khan: पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता अली खान लॉलीवुड बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय से खास पहचान बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में संस्कृत में मंत्रों का उच्चारण कर सबको हैरान कर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान अली खान ने मां सरस्वती की वंदना सुनाई जिसे सुनकर ऑडियंस दंग रह गई और तालियों से उनका स्वागत किया।

संस्कृत में सुनाया मंत्र

इंटरव्यू में अली खान ने अपनी बहुभाषीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कहा कि वे उर्दू और हिंदी के साथ संस्कृत में भी बात कर सकते हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने संस्कृत में मां सरस्वती की वंदना सुनाई। हालांकि वंदना के अंतिम शब्दों को याद करते समय वे थोड़ा रुक गए लेकिन उनके शुद्ध उच्चारण और संस्कृत की समझ ने सभी को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर उनकी इस कला की जमकर तारीफ हो रही है।

Pakistan News: पाकिस्तान में कट्टरपंथी की हदें पार अल्पसंख्यकों की 40 कब्रों की बेअदबी |

बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी छोड़ी छाप

अली खान ने केवल पाकिस्तान तक सीमित न रहते हुए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी काबिलियत दिखाई है। उन्होंने काजोल के साथ वेब सीरीज द ट्रायल में काम किया और इसके अलावा लक बाय चांस डॉन 2 और द आर्चीज जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा।

भारतीय टीवी और ओटीटी पर बनाई खास पहचान

अली खान ने भारतीय दर्शकों के बीच अपनी छवि को और मजबूत किया है। उन्होंने देख भाई देख बनेगी अपनी बात ये है राज जैसे टीवी शोज और धूप की दीवार जैसी ओटीटी सीरीज में काम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

सोशल मीडिया पर कमैंट्स

अली खान की संस्कृत बोलने की कला ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। एक यूजर ने लिखा “जहां भारत में लोग संस्कृत भूल रहे हैं वहां विदेश में इसे अपनाया जा रहा है।” कई लोगों ने अली खान की तुलना अर्जुन रामपाल से करते हुए उनकी बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की।

सैफ केस में क्या है बंगाली लड़की का कनेक्शन? अब एक सिम कार्ड में फंस गया पेंच आरोपी की होशयारी देख पुलिस भी रह गई सन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *