अभी अभीः प्रयागराज की सीमाएं सीलः भीड कंट्रोल के तहत श्रद्धालु भेजे जा रहे होल्डिंग सेंटर्स-जानें नई व्यवस्था..

प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मेला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है। सभी सरकारी अमला ऐक्शन में है। अखाड़ों का अमृत स्नान रोक दिया गया है। मेला प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही लोगों से संयम रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रहा है। सभी अखाड़ों ने मौनी अमावस्या पर होने वाला अमृत स्नान को रद्द कर दिया है।

भगदड़ में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से महाकुंभ मेला में बने अस्पताल में लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ भगदड़ पर बात की है। वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सभी लोग संगम में ही स्नान करना चाहते हैं, इसलिए ये हादसा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां साफ जल दिखे स्नान कर लें। महाकुंभ मेला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुआ है। आज मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

प्रयागराज की सीमाएं सील, श्रद्धालु रोके गए
बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी कई करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए प्रयागराज की सीमा को सील कर दिया गया है।

प्रयागराज महाकुंभ की भगदड़ पर धामी ने जताया अफसोस
उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर अफसोस जताया है। उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ॐ शान्ति:

गाजीपुर में वाराणसी की तरफ जाने वाले सभी वाहन रोके गए
गाजीपुर जिला प्रशासन ने मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इरज राजा के निर्देश पर वाराणसी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रोका जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कनेक्टिंग पॉइंट मरदह और भांवरकोल क्षेत्र में वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

अप्रत्याशित घटना के कारण हमारी शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़े के दिगंबर नागा बाबा चिदानंद पुरी ने कहा कि आज एक अप्रत्याशित घटना के कारण हमारी (अखाड़ों की) शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी। अब हम कम संख्या में पवित्र स्नान करने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *