सिरसा राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिज के विद्यार्थियों ने एमपीएचडब्लयू के फाइनल परिणामों में जिले में पहले तीनों स्थानों पर किया कब्जा


Himachali Khabar

हरियाणा में सिरसा स्थित राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिज के संचालक एनके गुप्ता ने कहा कि कठिन परिश्रम व लक्ष्य के प्रति गंभीरता किसी भी व्यक्ति के लिए सफलता का आधार बन सकती है। इस बात को उनकी संस्था के विद्यार्थियों ने परीक्षा में सिद्ध कर दिखाया है। 

एमपीएचडब्लयू फाइनल वर्ष के चार विद्यार्थियों ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया है जो उनके परिश्रम को सिद्ध करता है। गुप्ता ने बताया कि पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज रोहतक की ओर से एमपीएचडब्लयू की ओर से फाइनल वर्ष के परिणाम घोषित किए गए। 

Students of Sirsa Rajendra Institute of Health Sciences captured the first three positions in the district in the final results of MPHW
इनमें फाइनल वर्ष के छात्र संदीप व अजय ने संयुक्त रूप से 600 अंकों में से 460 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं अमित कुमार ने 600 में से 459 अंक हासिल कर दूसरा व हरदीप ने 600 में से 457 अंक प्राप्त कर जिलेभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। एनके गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों के बहुपयोगी मार्गदर्शन व विद्यार्थियों के परिश्रम ने संस्थान को यह गौरव दिलवाया जो जूनियर विद्यार्थियों के लिए मिसाल बनेगी। 

Students of Sirsa Rajendra Institute of Health Sciences captured the first three positions in the district in the final results of MPHW

उपरोक्त विद्यार्थियों की इस सफलता पर एनके गुप्ता के अलावा संस्था के सचिव पुलकित गुप्ता, प्राचार्या कुलविंद्र कौर, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य संजीव कालड़ा, एकता कालड़ा सहित तमाम स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *