सीडीएलयू सिरसा में विधि विभाग की छात्रा सुखविंदर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का किया नाम रोशन


Himachali Khabar

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग की बी.ए. एल.एल.बी. पांच वर्षीय कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सुखविंदर ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

छात्रा सुखविंदर ने 17 से 19 जनवरी 2025 को केरल के कोट्ट्यम इनडोर स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता कंचों सासाकी कप 2025 में भाग लिया। जिसमें छात्रा सुखविंदर ने अंडर 21 वर्ग के फीमेल वर्ग में द्वितीय स्थान व गर्ल्स कुमते के अंडर 21 वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करके क्रमश: रजत पदक व कांस्य पदक प्राप्त करके विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा किया है। 

इस उपलब्धि पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश कुमार गर्ग ने छात्रा को शुभकामनाएं दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रा सुखविंदर ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *