(Himachali Khabar) Selena Gomez: अमेरिका इन दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित फैसलों को लेकर चर्चा में छाया हुआ है। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन क्रैकडाउन के तहत गैर-कानूनी प्रवासियों को हटाने का आदेश दिया है। उनके इस फैसले का असर न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनियाभर में देखा जा रहा है। डोनॉल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही उन्होंने एक नहीं बल्कि कई सख्त फैसले लिए हैं। जो कई लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
दरअसल हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ ने भी ट्रम्प के इस फैसले के खिलाफ अपनी भावनाएं शेयर कीं हैं । उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भावुक होकर रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में सेलेना गोमेज़ ने कहा “मेरे लोगों पर हमला हो रहा है खासकर बच्चों पर। मुझे बहुत दुख हो रहा है। मैं कुछ करना चाहती हूं लेकिन समझ नहीं पा रही हूं कि क्या करूं। मैं हर संभव कोशिश करूंगी ये मेरा वादा है।”
PM Modi के आगे आखिरकार नतमस्तक हुए Trump? पहले किया इग्नोर…अब खुद फोन कर कही ये बात खुले रह गए चीन-पाकिस्तान के मुंह
फैंस से मांगी माफी
वीडियो के कैप्शन में सेलेना ने मैक्सिकन झंडा जोड़ते हुए लिखा “मुझे माफ कर देना।” यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ। हालांकि ट्रोलिंग और धमकियों के चलते सेलेना ने इसे जल्द ही डिलीट कर दिया। वीडियो के बाद सेलेना को धमकियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा “ओह मिस्टर पार्कर धमकियों और हंसी के लिए शुक्रिया।”
Selena Gomez bursts into tears over Donald Trump’s immigration law against Mexicans and Latinos in the US.
— Selena Gomez News (@SELENAT0RSARMY) January 27 2025
फिल्म ‘एमिलिया पेरेज़’ को लेकर सुर्ख़ियों में सेलेना
सेलेना गोमेज़ इन दिनों अपनी फिल्म एमिलिया पेरेज़ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में 13 नॉमिनेशन मिले हैं। फिल्म में सेलेना ने जेसी डेल मोंट का किरदार निभाया है जबकि लीड हीरोइन कार्ला सोफिया गैसकॉन बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इमिग्रेशन क्रैकडाउन पर सेलेना गोमेज़ की प्रतिक्रिया ने लोगों का ध्यान खींचा है। एक तरफ फैंस सेलेना का समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी ओर वह ट्रोल्स और धमकियों का सामना कर रही हैं।
पाकिस्तानी एक्टर ने संस्कृत में मंत्र पढ़कर अच्छे-अच्छे पंडितों के छुड़ाए छक्के मां सरस्वती की वंदना सुन कट्टरपंथी रह गए हैरान