संगम स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचा ये मुस्लिम फिल्म डायरेक्टर, हिंदू-मुसलमान को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा

संगम स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचा ये मुस्लिम फिल्म डायरेक्टर, हिंदू-मुसलमान को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा (Himachali Khabar)  Kabir Khan At Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में इस बार कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं। महाकुम्भ स्नान के लिए बॉलीवुड सितारों का जोश भी खूब दिख रहा है। रेमो डिसूजा अदा शर्मा सपना चौधरी समेत कई मशहूर फिल्म स्टार और सिंगर महाकुम्भ में पहुंच रहे हैं। इसके बाद अब मशहूर फिल्ममेकर कबीर खान भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले कबीर खान ने इस मौके पर कहा कि महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि ये भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इसमें हिंदू-मुसलमान का भेद नहीं बल्कि यह हमारी जड़ों से जुड़ा एक अहम हिस्सा है।

संगम स्नान करेंगे कबीर खान

एएनआई से बातचीत में कबीर खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा “मैं बेहद उत्साहित हूं। ऐसा आयोजन 12 साल में एक बार होता है मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि यहां आ पाया। मैं संगम में पवित्र स्नान भी करूंगा क्योंकि यह सिर्फ आस्था से जुड़ा नहीं बल्कि भारत की समृद्ध परंपरा और विरासत का हिस्सा है।”

मौनी अमावस्या पर नर्मदा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ पुण्य स्नान कर पाई मोक्ष की कामना

बॉलीवुड से भी कई सितारे पहुंचे महाकुंभ

महाकुंभ में अब तक कई फिल्मी हस्तियां आ चुकी हैं। अनुपम खेर मिलिंद सोमन कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने गंगा में डुबकी लगाई है। हाल ही में कोल्डप्ले के मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन भी अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ पहुंचे थे। वहीं एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी जल्द ही गंगा स्नान करने की बात कही है।

कबीर खान का फिल्मी सफर

खान बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को डायरेक्ट किया था। इसके अलावा सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ ‘बजरंगी भाईजान’ ‘ट्यूबलाइट’ और रणवीर सिंह की ‘83’ जैसी हिट फिल्में भी उनके निर्देशन में बनी हैं। महाकुंभ में संगम स्नान को मोक्ष और शुद्धि का प्रतीक माना जाता है।

Mahakumbh Stampede: पूर्व CM अशोक गहलोत ने महाकुंभ भगदड़ पर जताया शोक ‘यह हादसा बेहद…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *