Himachali Khabar : (7th CPC DA Hike update)- सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए नए साल में 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) की मंजूरी के बाद दूसरी बड़ी खुशखबरी आ गई है। 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी (salary) का लाभ प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इतना ही नहीं, कर्मचारियों को छह माह का एरियर भी साथ में मिलेगा।
पेंशनर्स और कर्मचारियों की बल्ले
सरकार के महंगाई भत्ते (DA hike update) में तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ छह माह के एरियर की घोषणा ने पेंशनर्स और कर्मचारियों की बल्ले बल्ले कर दी है। नए साल के बाद एक बार फिर से कर्मचारियों का नया साल मनवा दिया है। सैलरी में छह माह का एरियर (DA arear) जुड़कर कर्मचारियों को सैलरी में अच्छे खासे पैसे जुड़कर मिलेंगे।
बेसिक सैलरी में जुड़कर आएगा बढ़ा हुआ डीए
कर्मचारियों के लिए डीए संसोधन (DA revised) साल में दो बार किया जाता है। हर छह महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के औसत आंकड़ों से के हिसाब से महंगाई भत्ते को संसोधित कर बेसिक सैलरी (basic salary) में जोड़कर दिया जाता है। कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत मिल रही सैलरी पर बंपर डीए में बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा।
1 जुलाई से दिसंबर तक का मिलेगा एरियर, फरवरी में आएगा पैसा
कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते (DA Hike) में वृद्धि 1 जुलाई 2024 से मान्य होगी। कर्मचारियों को जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक का एरियर सैलरी के साथ मिलेगा। महंगाई भत्ते का भुगतान फरवरी 2025 के वेतन के साथ एरियर के रूप में मिलेगा।
जम्मू कश्मीर में 53 प्रतिशत हुआ डीए
जम्मी कश्मीर की प्रदेश सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मियों के महंगाई भत्ते (DA Hike 3%) में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है। यहां अब तक सरकारी कर्मचारियों को बेसिल सैलरी पर 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा था। तीन प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह 53 प्रतिशत हो गया है।
केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 56 प्रतिशत हुआ कन्फर्म
वहीं दूसरी और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अक्तूबर में ही 53 प्रतिशत डीए (January DA Hike) की सौगात मिल गई थी। वहीं, जनवरी 2025 के डीए में ऑल इंडिया कंज्युमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों से 56 प्रतिशत डीए लगभग कन्फर्म हो गया है। केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च में महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा की सौगात मिल सकती है।