

भारत में इस समय देश के कोने-कोने से लोग महाकुंभ नहाने आ रहे हैं. 144 साल बाद बने दुर्लभ संयोग में संगम में लगाई डुबकी लोगों के पाप धो देगी. इस आस्था के साथ लोग सीधे प्रयागराज का रुख कर रहे हैं. लोगों को उनकी मंजिल तक आराम से पहुंचाने के लिए इंडियन रेलवे ने भी कमर कस ली है. कई स्पेशल ट्रेनें महाकुंभ को देखते हुए चलाई जा रही हैं.
महाकुंभ की वजह से ना सिर्फ ट्रेनों में बल्कि हवाई जहाज और बसों में भी लोगों को अब सीट नहीं मिल रही है. स्पेशल ट्रेनें भी भर चुकी हैं. ऐसे में लोग अपने पाप धोने के लिए यात्रा करने के दौरान भी गलत तरीका अपनाते नजर आ रहे हैं. जिनके पास कंफर्म सीट है उन्हें भी मुश्किल से अपनी सीट पर बैठने का मौका मिल रहा है. वजह है भीड़ की वजह से लोग बिना टिकट ही ट्रेन में चढ़ रहे हैं और यात्रा कर रहे हैं. जनरल और स्लीपर तो छोड़ दीजिये, अब यात्री फर्स्ट एसी में भी बिना टिकट यात्रा करते नजर आ रहे हैं.
ऐसा है फर्स्ट एसी का हाल
सोशल मीडिया पर पियूष अग्रवाल नाम के शख्स ने अपने साथ हुए अनुभव का वीडियो शेयर किया. शख्स प्रयागराज में अपने अनुभव को बेहद आराम से एन्जॉय करना चाहता था. उसने यात्रा के लिए फर्स्ट एसी की टिकट ली थी. आपको बता दें कि इंडियन रेलवे में फर्स्ट एसी का किराया लगभग फ्लाइट के बराबर आता है. इतनी कीमती टिकट लेने के बाद शख्स को महाकुंभ जा रहे यात्रियों की वजह से जो दिक्कत हुई, उसकी झलक उसने वीडियो में दिखाई.
बाहर भरे थे लोग
शख्स अपनी टिकट की वजह से फर्स्ट एसी के कूप में यात्रा कर रहा था. लेकिन जैसे ही उसने अपने कम्पार्टमेंट का दरवाजा खोला, हैरान रह गया. बाहर की पूरी गैलरी लोगों से भरी हुई थी. कोई नीचे बैठा था तो कोई खड़े होकर यात्रा कर रहा था. भीड़ की वजह से फर्स्ट एसी के यात्री वाशरूम का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे थे. वीडियो देखने के बाद जहां कई लोग शख्स को सुझाव देते नजर आए कि उसे कुछ लोगों को अंदर बिठा लेना चाहिए था वहीं कई ने कमेंट किया कि ये गलत तरीका है. जब इतने पैसे खर्च करने के बाद ऐसी असुविधा होती है तो रेलवे को इसपर सख्त कदम उठाने चाहिए.