Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे मची भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान जाने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत या घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। भगदड़ के बाद सीएम योगी ने अपने आवास पर इमरजेंसी बैठक बुलाई और आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक के बाद मीडिया के सामने आकर सीएम योगी ने पूरी बात बताई।
भीड़ का दबाव बहुत है
उन्होंने कहा कि हालात अब नियंत्रण में हैं। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। सीएम योगी को खुद कहना पड़ा कि हालात नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन पर भीड़ का दबाव ज्यादा है। उन्होंने साधु-संतों को भी प्रणाम किया कि कुछ देर के लिए अमृत स्नान न करने का फैसला लिया। सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक़्त प्रयागराज में 8-10 करोड़ लोग मौजूद हैं। भीड़ बढ़ती जा रही है। आप लोग संगम नोज पर स्नान न करके जहां हैं वहीं से करके चले जाइए।
योगी के संपर्क में हैं मोदी
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ को लेकर कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।