चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अफगानिस्तान से 1 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 नए नवेले खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India: भारत समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेसब्री से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री इंतजार कर रही है। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। इसके बाद शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग। हालांकि, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही […]
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अफगानिस्तान से 1 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 नए नवेले खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India: भारत समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेसब्री से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री इंतजार कर रही है। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। इसके बाद शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग। हालांकि, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

भारतीय खेमे (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है।

AFG के खिलाफ खेला जाएगा टेस्ट

Team India

टीम इंडिया (Team India) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज और 1 टेस्ट खेलेगी। इस रेड बॉल मैच के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति भारत के युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती है।

कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी रेगुलर खिलाड़ियों का इस टेस्ट मैच में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। आइये आपको बताते हैं कि इस एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड कैसे हो सकती है –

यह भी पढ़ें : 

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीक्कल और साई सुदर्शन स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल और ईशान किशन को मौका मिलने की संभावना है।

वहीं, नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, तनुष कोटियान और वाशिंगटन सुन्दर हरफनमौला खिलाड़ियों को भूमिका निभाते नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी की बात करें, तो इस डिपार्टमेंट का भार खलील अहमद, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के कन्धों पर डाला जा सकता है।

AFG के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीक्कल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुन्दर, खलील अहमद, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।