ये सब छोटी-मोटी घटनाएं हैं! महाकुंभ भगदड़ पर UP के मंत्री ने दिया शर्मनाक बयान. आगबबूला होंगे योगी

महाकुंभ भगदड़ पर यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शर्मनाक बयान दिया है। हरदोई में मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में…. प्रयागराज/लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भगदड़ में […]

महाकुंभ भगदड़ पर यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शर्मनाक बयान दिया है। हरदोई में मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में….

ये सब छोटी-मोटी घटनाएं हैं! महाकुंभ भगदड़ पर UP के मंत्री ने दिया शर्मनाक बयान. आगबबूला होंगे योगी

प्रयागराज/लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संदेवदना जाहिर की है।

मंत्री का शर्मनाक बयान

महाकुंभ भगदड़ पर यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शर्मनाक बयान दिया है। हरदोई में मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में छोटी-मोटी घटनाएं तो हो हीं जाती हैं। मेरी सभी भक्तों से अपील है कि जहां पर भी घाट मिले, वहां स्नान कर लें। अफवाहों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटित हों, इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

योगी के संपर्क में हैं मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ को लेकर कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।