मध्यप्रदेश का एक किसान जमीन में गड़ा हीरा मिलने से रातों-रात लखपति बन गया. 45 साल के लखन यादव को एक छोटे से खेत में खुदाई करते वक्त हीरा मिला. ये खेत लखन ने 200 रुपए में लीज पर लिया था और इसमें मिले हीरे की कीमत 60 लाख रुपए लगाई गई है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी इस खबर के मुताबिक अपने छोटे से खेत में खुदाई करते वक्त मध्य-प्रदेश के लखन यादव को एक पत्थर मिला.
शरुआत में उन्हें ये पत्थर आम पत्थरों से अलग लगा. जांच करने पर सामने आया कि वो पत्थर वाकई में कोई आम पत्थर नहीं बल्कि 14.98 कैरेट का हीरा था. शनिवार को हई नीलामी में इसकी कीमत 60 लाख रुपए लगाई गई है.
— Gazab Info (@gazabinfoblog) November 9, 2024