ऐसे ही लोग स्‍नान के लिए जान जोखिम में डाल रहे… महाकुंभ में गंगापुल को पार करने का स्‍टंट….

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ मेला में मौनी अमावस्‍या पर दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात हुई भगदड़ में 25 लोगों की मृत्‍यु हो गई और करीब 60 लोग घायल हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शासन और प्रशासन ने व्‍यवस्‍था को और दुरुस्‍त कर दिया लेकिन कुछ ऐसे उत्‍साही हैं जो अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचक रहे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हुआ है जिसमें एक शख्‍स संगम क्षेत्र के ऊपर बने पुल की रेलिंग से लटक कर उसके किनारे पर पैर रखकर आगे बढ़ रहा है। पुल पर श्रद्धालु ठसाठस भरे हैं लेकिन युवक […]
ऐसे ही लोग स्‍नान के लिए जान जोखिम में डाल रहे… महाकुंभ में गंगापुल को पार करने का स्‍टंट….ऐसे ही लोग स्‍नान के लिए जान जोखिम में डाल रहे… महाकुंभ में गंगापुल को पार करने का स्‍टंट….

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ मेला में मौनी अमावस्‍या पर दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात हुई भगदड़ में 25 लोगों की मृत्‍यु हो गई और करीब 60 लोग घायल हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शासन और प्रशासन ने व्‍यवस्‍था को और दुरुस्‍त कर दिया लेकिन कुछ ऐसे उत्‍साही हैं जो अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचक रहे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हुआ है जिसमें एक शख्‍स संगम क्षेत्र के ऊपर बने पुल की रेलिंग से लटक कर उसके किनारे पर पैर रखकर आगे बढ़ रहा है। पुल पर श्रद्धालु ठसाठस भरे हैं लेकिन युवक की यह हरकत उसकी जान ले सकती है।
युवक को ऐसा करते देख लोग पुल के नीचे और ऊपर से चिल्‍लाने लगे। लोग कहने लगे, यह रिस्‍क न उठाओ भाई, हैलो भाई इतना बढ़ा रिस्‍क न उठाओ।’ लोगों को चिल्‍लाते देख पहले तो वह युवक ठिठका लेकिन उसी तरह आगे बढ़ता रहा।

वहीं ऊपर से पुल पार कर रहे लोगों में से एक कह रहा है, चल अंदर। भीड़ की ऐसी प्रतिक्रिया देखकर वह शख्‍स समझ जाता है कि ऐसा बहुत देर तक चल नहीं पाएगा और वह रेलिंग पकड़कर वापस पुल के अंदर की तरफ आ जाता है।

इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर देखकर यूजर्स की भी प्रतिक्रिया यही है कि जब लोग ऐसी हरकतें करेंगे तो प्रशासन कितनी भी व्‍यवस्‍था कर ले अनहोनी हो ही जाएगी। एक यूजर ने लिखा है, अभी मर जायेगा तो इसमें भी प्रशासन की गलती ही होगी। दूसरा यूजर लिखता है, यह भी योगी की गलती है।