BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने ग्राहकों
के लिए प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में वॉइस कॉलिंग वाला सस्ता रिचार्ज
प्लान लेकर आती है। TRAI के आदेश के बाद जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां
वॉइस और SMS बेनेफिट्स वाले प्लान लेकर आ रही हैं, वहीं BSNL पहले से ही
केवल वॉइस कॉलिंग पैक अपने पोर्टफोलियो में लेकर आती है। आज हम आपको
बीएसएनएल के एक ऐसे ही सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं।
यहां जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।
BSNL Rs 99 Plan
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL
अपने ग्राहकों के लिए महज 99 रुपये वाला Voice-Only रिचार्ज प्लान लेकर
आती है। यह प्लान 17 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में
यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसका मतलब यह है कि
यूजर्स पूरे 17 दिन तक इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते
हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि BSNL के इस प्लान में यूजर्स को SMS व डेटा
बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं। अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है, तो आप BSNL के
इस Voice-Only रिचार्ज प्लान के साथ जा सकते हैं।
TRAI का आदेश
TRAI ने कुछ समय पहले ही सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वे
अपने पोर्टफोलियो में वॉइस-ओनली रिचार्ज प्लान लेकर आएं। ये प्लान्स खासतौर
पर उन ग्राहकों के लिए बेनेफिट्स से भरा होगा, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं
होगी। इससे पहले कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में ऐसा कोई प्लान लेकर नहीं
आती थी, जिसमें यूजर्स सिर्फ कॉलिंग बेनेफिट मिलता। नंबर चालू रखने के लिए
यूजर्स को न चाहते हुए भी डेटा वाला ऑप्शन लेना पड़ता था। वहीं, अब ट्राई
के आदेश के बाद Airtel, Jio व Vi जैसी कंपनियों अपने ग्राहकों के लिए वॉइस
ओनली प्लान्स लेकर आ चुकी हैं।