महाकुंभ में हवाई यात्रा करना हुआ सस्ता, एविएशन रेग्यूलेटर DGCA ने उठाया कड़ा कदम….

नई दिल्ली : प्रयागराज में जारी महाकुंभ में देश-विदेशों के श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। इस उत्साह के बीच प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराए को बेहद ऊंचे स्तर पर जाते हुए देखा गया था। इसी सिलसिले में बुधवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस से उचित किराया तय करने का आदेश दिया है। मंत्रालय के इस निर्देश के बाद देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के किराए में 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती की है। इससे पहले भी उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रयागराज […]
महाकुंभ में हवाई यात्रा करना हुआ सस्ता, एविएशन रेग्यूलेटर DGCA ने उठाया कड़ा कदम….महाकुंभ में हवाई यात्रा करना हुआ सस्ता, एविएशन रेग्यूलेटर DGCA ने उठाया कड़ा कदम….

नई दिल्ली : प्रयागराज में जारी महाकुंभ में देश-विदेशों के श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। इस उत्साह के बीच प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराए को बेहद ऊंचे स्तर पर जाते हुए देखा गया था। इसी सिलसिले में बुधवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस से उचित किराया तय करने का आदेश दिया है।

मंत्रालय के इस निर्देश के बाद देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के किराए में 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती की है। इससे पहले भी उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रयागराज की फ्लाइट्स का एयर फेयर बहुत ज्यादा होने की बात कही थी और एविएशन रेग्यूलेटर डीजीसीए से इस दिशा में कड़ा कदम उठाने की डिमांड की।

देश विदेश से पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में संगम क्षेत्र में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग पहुंच रहे हैं। जिसके कारण हवाई यात्रा की डिमांड बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते किराए में भी जबरदस्त उछाल आया है। ऐसी कंडीशन में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस से टिकट की कीमतों को रेशनलाइज्ड बनाने के लिए कहा था।

नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को सचिव वी वुलनाम, नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए के महानिदेशक फैज अहमद किदवई और सीनियर ऑफिसर्स के साथ प्रयागराज की उड़ानों के संबंध में एयरलाइंस प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

मंत्रायल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ये कहा था कि महाकुंभ महोत्सव के दौरान सही किराया बनाए रखते हुए देश भर से प्रयागराज के लिए एयर कॉन्टेक्ट की पर्याप्तता को रिव्यू किया गया है। जिसमें कहा गया कि श्रद्धालुओं को एक सहज और आरामदायक ट्रेवल एक्सपीरियंस देने के लिए रेग्यूलरली कॉर्डिनेशन मीटिंग्स आयोजित की जाती है।

कितने प्रतिशत किराया घटा
इसी बीच, सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा है कि इंडिगो ने प्रयागराज के लिए उड़ने वाली फ्लाइट्स के किराए में 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती की है। हालांकि इस बारे में एयरलाइंस की ओर से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, 31 जनवरी के लिए एक टिकट की कीमत 21,200 रुपये से ज्यादा है और 12 फरवरी के लिए सबसे कम कीमत 9,000 रुपये है। इंडिगो दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, बेंगलुरू और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है।