Jio ने हाल ही में Value कैटेगरी के तहत वॉयस ऑनली पैक
लॉन्च किए हैं। कंपनी अब Value कैटेगरी में एक सब-कैटेगरी अफोर्डेबल पैक्स
एड कर दी है। इस कैटेगरी के तहत कंपनी ने अपना 189 रुपये वाला प्रीपेड
प्लान वापस लॉन्च कर दिया है। जी हां, आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने
अपने प्लान चार्ट में से 189 रुपये वाले प्लान को हचा दिया गया है। अब इसे
नई कैटेगरी के तहत लाया गया है। आइये, प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स
जानते हैं।
Jio वापस लेकर आया 189 रुपये वाला प्लान
Jio
की ऑफिशियल वेबसाइट पर कंपनी के सभी प्रीपेड प्लान की लिस्ट मिल जाती है।
वेबसाइट पर अलग-अलग कैटेगरी के तहत प्लान्स लिस्ट किए गए हैं। वॉयस ऑनली
पैक्स को Value कैटेगरी के तहत लिस्ट किया जा रहा है। अब वेबसाइट पर इस
कैटेगरी में एक सब कैटेगरी Affordable Packs देखने को मिल रही है। इसमें
कंपनी ने 189 रुपये वाले प्लान को फिर से लिस्ट कर दिया है।
इस प्लान में कंपनी 2GB डेटा ऑफर कर रही है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग
भी मिल रही है। इतना ही नहीं, पैक 300 SMS भी देता है। इस प्लान की
वैलेडिटी 28 दिन है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में Jio के कई ऐप्स JioTV,
JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। डेटा खत्म हो जाने के
बाद आप 64kbps स्पीड पर इंटरनेट यूज कर पाएंगे।
इससे पहले भी जब यह प्लान वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था तो इन्ही
बेनिफिट्स के साथ आया था। अब कंपनी ने बस पैक की कैटेगरी बदल दी है। बाकी
सब कुछ वैसा ही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी 189 रुपये के साथ-साथ 479 रुपये
वाले प्लान को भी वेबसाइट से हचा दिया था। उम्मीद है कि जियो 189 रुपये
वाले प्लान की तरह इसे भी किसी अन्य कैटेगरी के तहत वापस लेकर आ सकती है।
बेनिफिट्स उस प्लान में भी पहले वाले ही मिल सकते हैं।