फटे पुराने कपड़े और बढ़ी हुई दाढ़ी, पुलिस ने पूछा ‘कौन हो भाई तुम…’, नाम सुनते ही छूट गए पसीने….

अजमेर. राजस्थान में इन दिनों अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अजमेर में भी महज दो दिन के अंतराल में दो और बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. ये यहां अवैध रूप से रह रहे थे. अजमेर पुलिस ने यहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की धरपकड़ का करीब सप्ताह से अभियान चला रखा है. पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागिरक यहां दरगाह इलाके में खानाबदोश के रूप में रह रहे थे. ये बांग्लादेश के मीरपुर फरीदगंज जिला चांदपुर और दिनाजपुर के रहने वाले हैं. अजमेर पुलिस एक सप्ताह में चार बांग्लादेशियों को […]
फटे पुराने कपड़े और बढ़ी हुई दाढ़ी, पुलिस ने पूछा ‘कौन हो भाई तुम…’, नाम सुनते ही छूट गए पसीने….फटे पुराने कपड़े और बढ़ी हुई दाढ़ी, पुलिस ने पूछा ‘कौन हो भाई तुम…’, नाम सुनते ही छूट गए पसीने….

अजमेर. राजस्थान में इन दिनों अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अजमेर में भी महज दो दिन के अंतराल में दो और बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. ये यहां अवैध रूप से रह रहे थे. अजमेर पुलिस ने यहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की धरपकड़ का करीब सप्ताह से अभियान चला रखा है. पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागिरक यहां दरगाह इलाके में खानाबदोश के रूप में रह रहे थे. ये बांग्लादेश के मीरपुर फरीदगंज जिला चांदपुर और दिनाजपुर के रहने वाले हैं. अजमेर पुलिस एक सप्ताह में चार बांग्लादेशियों को पकड़ चुकी है.

अजमेर पुलिस के अनुसार दरगाह इलाके में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ विशेष टास्क फोर्स बनाकर उनकी धरपकड़ की जा रही है. इसके तहत सुरक्षा एजेंसियों और दरगाह थाना पुलिस की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत दो और बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं. अवैध रूप से घुसपैठ कर अजमेर पहुंचे ये दोनों बांग्लादेशी खानाबदोश की जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे.

अजमेर में एक सप्ताह से चल रहा है अभियान
उनके पास भारत के दस्तावेज भी पाए गए हैं. उन दस्तावेजों को पुलिस तफ्तीश में जुटी है. गत एक सप्ताह से चलाए जा रहे हैं इस अभियान के तहत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोर्ट दरगाह ही नहीं बल्कि संपर्क सड़क और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले रोहिंग्या तथा बांग्लादेशियों पर नजर रखते हुए उनके दस्तावेज चेक किया जा रहे हैं. पकड़े गए यह दोनों बांग्लादेशियों की पहचान मोहम्मद आलमगीर हुसैन और अबू अली के रूप में हुई है.

दो दिन पहले दो अन्य बांग्लादेशियों को पकड़ा गया था
ये दोनों अपने आप को लंबे समय से बंगाल निवासी बताकर अजमेर में खानाबदोश की जिंदगी गुजार रहे थे. उनके पास मिले भारतीय दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही इनकी यहां रहने को लेकर भी पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसी की ओर से गहन पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने 2 दिन पहले भी दो बांग्लादेशियों को अजमेर की दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.

जयपुर में भी बड़ी संख्या में पकड़े गए थे बांग्लोदेशी
उनकी पूरी जांच पड़ताल कर उनको वापस बांग्लादेश भिजवाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि अजमेर क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या को पकड़ा जा सके. पिछले दिनों जयपुर में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों की धरपकड़ की गई थी.