DeepSeek आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस चैटबॉट
है, जो कि मार्केट में ChatGPT, Copilot और Gemini को कड़ी टक्कर दे रहा
है। इस चैटबॉट को चीनी कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है। महज चंद
दिनों में यह चैटबॉट दुनियाभर में पॉपुलर हो गया है। DeepSeek के जरिए आप
अपने सभी सवालों के जवाब आसानी से पा सकते हैं। खास बात यह है कि यह एआई
चैटबॉट पूरी तरह से फ्री है, जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।
DeepSeek को इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार का Paid सब्सक्रिप्शन
मौजूद नहीं है। यह चैटबॉट दुनियाभर के पॉपुलर ओपन-सोर्स नेचर के साथ आता
है, जो कि यूजर्स को रिसर्च में मदद करने वाला है। ChatGPT
की तरह इस चैटबॉट के जरिए आप अपने किसी भी सवालों का जवाब पा सकते हैं। इस
चैटबॉट को आप अपने स्मार्टफोन व लैपटॉप पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे-
How to use DeepSeek on mobile or laptop
1. Deepseek को आप आसानी से Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको Google अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए इसमें अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
3. साइन-इन करने के बाद आपको ऐप में ChatGPT जैसा यूजर-इंटरफेस (UI) देखने को मिलेगा।
4. अब अपने सवालों का जवाब पाने के लिए आपको बॉटम में दिए गए टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करना होगा।
5. इसके बाद आपको चैट बॉक्स में अपने सवाल का जवाब चैट के तौर पर मिल जाएगा।
6. वेब पर Deepseek एक्सेस करने के लिए आपको ब्राउजर में जाकर
chat.deepseek.com लिखना होगा। इसके बाद अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप वेब
पर डीपसीक को एक्सेस कर सकेंगे।
यदि आप Deepseek में अपनी पुरानी चैट देखना चाहते हैं, तो आपको
टॉप-कॉर्नर पर दी गई हॉरिजॉन्टल लाइन्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप
पुरानी चैट्स को एक्सेस कर सकेंगे।