दिल्ली-NCR में आज फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवा संग बारिश का येलो अलर्ट;….

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में आज फिर मौसम के करवट लेने के आसार हैं। एनसीआर में सोमवार को घने कोहरे, तेज हवा, बूंदाबांदी के चलते मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ। 11 बजे के बाद कोहरा साफ हुआ और धूप निकल आई। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि […]
दिल्ली-NCR में आज फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवा संग बारिश का येलो अलर्ट;….दिल्ली-NCR में आज फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवा संग बारिश का येलो अलर्ट;….

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में आज फिर मौसम के करवट लेने के आसार हैं। एनसीआर में सोमवार को घने कोहरे, तेज हवा, बूंदाबांदी के चलते मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।

दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ। 11 बजे के बाद कोहरा साफ हुआ और धूप निकल आई। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार सुबह घना कोहरा रह सकता है। शाम या रात के समय कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही और शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 327 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

ग्रेटर नोएडा की हवा खराब श्रेणी में रही नोएडा। ग्रेटर नोएडा की हवा रविवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहा। दिनभर तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण में मामूली कमी दर्ज की गई। नोएडा का एक्यूआई 183 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा का 202 रहा। सुबह और रात को ठंड बनी हुई है। एक दिन पहले नोएडा का एक्यूआई 234 और नोएडा का 220 दर्ज किया गया था। जिले का सबसे अधिक वायु प्रदूषित स्थान नॉलेज पार्क फाइव रहा। यहां का एक्यूआई 252 रहा। वहीं सेक्टर-125 और नॉलेज पार्क थ्री का एक्यूआई 200 से कम रहा। आने वाले दिनों में दोनों शहरों का एक्यूआई 200 के आसपास रहने की संभावना है।