Call पर बैकग्राउंड नॉइस नहीं देगी सुनाई, बस ON कर दें ये सेटिंग

 

Android Tips: आउटडोर लोकेशन में अक्सर कॉल के दौरान
बैकग्राउंड नॉइस की समस्या परेशान करती है। बाहरी शोर की वजह से सामने वाले
को आपकी आवाज सुनने में दिक्कत आती है और बाहरी शोर ज्यादा सुनाई देता है।
अगर आप भी अक्सर इस समस्या से परेशान रहते हैं, तो आप हम आपको बैकग्राउंड
नॉइस रिमूव करने का एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं। एंड्रॉइस स्मार्टफोन
में कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस रिमूव करने के लिए इन-बिल्ट प्रोसेस
मौजूद है। इसके लिए आपको अलग से किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा भी नहीं लेना
पड़ेगा।

लेटेस्ट Android
स्मार्टफोन्स में Clear Call नाम का फीचर मिलता है। यह फीचर आपकी आवाज को
बैकग्राउंड नॉइस से अलग करके प्रमुख बनाता है। अब-तक यह फीचर ईयरफोन व बड्स
में मिलता था, लेकिन अब इन्हें आप स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल कर सकते
हैं। इस फीचर के जरिए आप कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को रिमूव करने वाले
टॉगल को ऑन कर सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद आप शादी-पार्टी के
दौरान क्लियर कॉल का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं एंड्रॉइड फोन में कैसे
इस फीचर को करें ऑन।

How to filter background noise in phone call in android

1. कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को रिमूव करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Settings को ओपन करना होगा।

2. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करके Sounds and Vibration पर क्लिक करें।

3. Sounds and Vibration वाले ऑप्शन में आपको Clear Voice का एक ऑप्शन मिलेगा।

4. आपको बस Clear Voice का टॉगल ऑन कर देना है।

जैसे ही आप इस ऑप्शन को ऑन कर देते हैं। वैसे ही आपके क्लियर कॉल का
आनंद ले सकेंगे। खास बात यह है कि यह क्लियर कॉल का आनंद सिर्फ फोन कॉल ही
नहीं बल्कि व्हाट्सऐप कॉल, इंस्टाग्राम कॉल व Google Meet आदि पर भी उपलब्ध
होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *