Samsung लवर्स के लिए खुशखबरी, शुरू हो गई Galaxy S25 की सेल, यहां मिल रहा 20 हजार तक का डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल्स

 

Samsung Galaxy S25 लवर्स का इंतजार खत्म हो गया है. आज 7 फरवरी है और
आज से Galaxy S25 मॉडल्स की सेल शुरू हो गई है. सैमसंग लवर्स आज से
गैलेक्सी सीरीज के S25 मॉडल खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी Samsung के
Galaxy S25 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपके पास अभी बढ़िया मौका
है. क्योंकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy S25 के Ultra
मॉडल पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. जी हां, फ्लिपकार्ट पर सैमसंग
गैलेक्सी लवर्स के लिए खुशखबरी है. फ्लिपकार्ट कि ओर से Samsung Galaxy S25
Ultra मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट एक-दो हजार का नहीं
बल्कि पूरे 20 हजार रुपए का भारी भरकम डिस्काउंट है.

फ्लिपकार्ट दे रहा 8% का डिस्काउंट

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने Samsung Galaxy S25 Ultra को 1,41,999
रुपए में लॉन्च किया था. लेकिन फ्लिपकार्ट के इस सेल में इस फोन पर 8% का
डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे फोन की कीमत 1,29,999 रुपए हो गई है यानी की
पूरे 12 हजार रुपए कम. वहीं, इसके अलावा अगर आप फोन को खरीदते वक्त पेमेंट
के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको
क्रेडिट कार्ड पर 8000 रुपए का इंसटेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. ऐसे में फोन
की कीमत में पूरे 20 हजार रुपए का फ़र्क पड़ेगा. इसके अलावा अगर आपके पास
पहले से Samsung Galaxy S23 या S24 है तो उसे एक्सचेंज करने कर Galaxy S25
Ultra खरीदने पर आपको और भी छूट मिलेगी.

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Galaxy S25 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के
साथ 3120X1440 पिक्सेल रिजोल्यूशन वाला 6.9 inch का QHD+ Dynamic AMOLED 2X
डिस्प्ले दिया गया है.

कैमरा- Galaxy S25 Ultra में हाई क्वालिटी वीडियो
रिकॉर्डिंग के लिए 4 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें
200MP+50MP+50MP+10MP का रियर और सेल्फ़ी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया
गया है.

प्रोसेसर- Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, जो एंड्रॉइड 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

स्टोरेज- तीन स्टोरेज ऑप्शन जिसमें पहला 12GB+1TB, दूसरा 12GB+512GB और तीसरा 12GB+256GB है.

बैटरी- 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *