ऋतिक रोशन से 380 करोड़ रुपये की एलिमनी लेने के बाद भी कंगाल हुई सुजैन खान, मुंबई की इस छोटी सी जगह रहने पर हुई मजबूर’

ऋतिक रोशन से 380 करोड़ रुपये की एलिमनी लेने के बाद भी कंगाल हुई सुजैन खान, मुंबई की इस छोटी सी जगह रहने पर हुई मजबूर’

Sussanne Khan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भले ही फिल्मों में काम नहीं करती हों, लेकिन वह एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं। हालांकि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह टीवी एक्टर अली गोनी के भाई और मॉडल अर्सलन गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। वहीं इस बीच सुजैन खान (Sussanne Khan) को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बता दें कि उन्होंने हाल ही में अपार्टमेंट किराए पर लिया है।

Sussanne Khan ने किराए पर लिया अपार्टमेंट

Sussanne Khan

हाल ही में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने लाखों रुपये का अपार्टमेंट किराए पर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रैडी टू मूव फ्लैट है, जो करीब 2,329 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके लिए सुजैन ने स्टांप ड्यूटी फीस के रूप में करीब 13,500 रुपये दिए हैं। वहीं, 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी दी गई है। मुंबई के पॉश जोगेश्वरी वेस्ट इलाके में उन्होंने यह घर किराए पर लिया है। ये मुंबई के सबसे पंसदीदा इलाकों में से एक है, जो शहर की मशहूर जगहों जैसे अंधेरी, जुहू, गोरेगांव और विले पार्ले के नजदीक है। जिसका महीने का किराया लाखों में हैं।

इतने लाख है Sussanne Khan के अपार्टमेंट का किराया

Sussanne Khan

सुजैन खान (Sussanne Khan) ने जो अपार्टमेंट लिया है, वहां कई सुविधाए हैं। इलाके के पास में ही आईटी पार्क और इंडस्ट्रियल एरिया है। सुजैन ने जो संपत्ति किराए पर ली है, वह अग्रवाल इंड एस्टेट के अंतर्गत स्थित है। लीज पर ली गई ये जगह 2,329 वर्ग फीट में फैली है। बता दें कि सुजैन खान एंटरप्रिन्योर और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने जो घर किराए पर लिया है उसका मासिक किराया 2.37 लाख रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजैन ने दिसंबर में ही ये फ्लैट रेंट पर लिया है।

अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं Sussanne Khan

Sussanne Khan-Arslan Goni

सुजैन खान (Sussanne Khan) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह टीवी एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और मीडिया के सामने खुलकर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते नजर आते हैं। हाल ही में अर्सलान और सुजैन खान को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया, जहां अर्सलान अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाते नजर आए थे।