अमानतुल्लाह खान के इशारे पर दिल्ली पुलिस पर टूट पड़े मुस्लिम. कस्टडी से हत्यारोपी शावेज को भगाया, बीजेपी अब याद दिलाएगी नानी

आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि विधायक के इशारे पर उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

अमानतुल्लाह खान के इशारे पर दिल्ली पुलिस पर टूट पड़े मुस्लिम. कस्टडी से हत्यारोपी शावेज को भगाया, बीजेपी अब याद दिलाएगी नानी

नई दिल्ली। ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि विधायक के इशारे पर उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद हत्या का आरोपी शावेज भाग गया। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला हुआ है। लोग शावेज को कस्टडी से छुड़ा ले गए।

पुलिस पर कराया हमला

जामिया नगर इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम शावेज को पकड़ने गई थी। शावेज खान पर हत्या का मामला दर्ज था। कहा जा रहा है कि जब पुलिस पर हमला हुआ तो उस समय अमनातुल्लाह खान भी वहां मौजूद थे। उनकी मौजदूगी में पुलिस पर हमला हुआ और आरओई फरार हो गया। बता दें कि दिल्ली इलेक्शन के समय में अमानतुल्लाह खान के बेटे पर भी पुलिस के साथ मिसबिहेव करने का आरोप लगा था। पुलिस ने उसकी बुलेट बाइक जब्त कर ली थी। तब अमानतुल्लाह ने पुलिस को धमकाया था।

23 हजार से मनीष को हराया

आपको बता दें कि ओखला से अमानतुल्लाह खान 23 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं। उन्होंने भाजपा उम्मदीवार मनीष चौधरी को हराया था। मनीष को 65304 वोट मिले थे जबकि अमानतुल्लाह को कुल 88943 वोट मिले। अमानतुल्लाह ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के हारने पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था।