Job Alert: इंडिया पोस्ट ने 20 हजार से ज्यादा वैकेंसी पर निकाली बंपर बहाली, जानें कब तक कर सकते है आवेदन

Job Alert: इंडिया पोस्ट ने 20 हजार से ज्यादा वैकेंसी पर निकाली बंपर बहाली, जानें कब तक कर सकते है आवेदन

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो इंडिया पोस्ट की ओर से निकाली गई भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकती हैं. इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती अभियान देशभर में 20 हजार से ज्यादा पदों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू

इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च, 2025 तक हैं. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो 3 मार्च से पहले अपना आवेदन जरूर कर लें.

इस भर्ती में कुल 21,413 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित पद शामिल हैं:

  • पोस्टमास्टर (BPM)
  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
  • डाक सेवक

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र होना चाहिए, जिसमें गणित और अंग्रेजी में अच्छे अंक हासिल किए हो.

ऐज लिमिट

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए आकर्षक वेतन तय किया गया है:

बीपीएम: इस पद पर 12,000 से 29,380 रुपए मिलेगा.

एबीपीएम/डाक सेवक: इस पद पर 10,000 से 24,470 रुपए मिलेगा.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा. हालांकि महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी आवेदकों, पीडब्ल्यूडी (विकलांग) आवेदकों और ट्रांसवुमन आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई हैं. 

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक उपयोग कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए. इस भर्ती अभियान से ग्रामीण डाक सेवकों के लिए बहुत सारे अवसर खुल रहे है और यह नौकरी सरकारी क्षेत्र में काम करने का एक बेहतरीन अवसर हैं. अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने का सपना देख रहे है तो अब मौका है अपना आवेदन तुरंत करें और इस अवसर का लाभ उठाएं.