RBI Loan EMI New Rules : बुरा हालत है और लोन की EMI नहीं भरपा रहे हैं तो RBI ने दिया बड़ा राहत, बैंकों को दिए गए निर्देश°

RBI Loan EMI New Rules : बुरा हालत है और लोन की EMI नहीं भरपा रहे हैं तो RBI ने दिया बड़ा राहत, बैंकों को दिए गए निर्देश°

RBI Loan EMI New Rules : बुरा हालत है और लोन की EMI नहीं भरपा रहे हैं तो RBI ने दिया बड़ा राहत, बैंकों को दिए गए निर्देश।

RBI Loan EMI New Rules : बहुत से ऐसे लोग होते हैं कि EMI के माध्यम से सामान खरीदते हैं। लेकिन कई बार हमारी निजी जिंदगी में कुछ ऐसी समस्या आ जाती है जिसके कारण हम लोन की EMI नहीं भर पाते हैं। तो ऐसे में आरबीआई की तरफ से ऐसे उपभोक्ताओं को राहत दिया गया है। इसके साथ ही बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं। आईए जानते हैं आरबीआई की तरफ से उपभोक्ताओं और बैंकों के लिए क्या निर्देश जारी किए गए हैं।

RBI Loan EMI New Rules

जब भी कोई Loan या EMI पर सामान खरीदना है तो वह बिल्कुल सच समझ कर खरीदता है। अपनी कमाई के अनुसार EMI भी फिक्स कर देता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारा बजट बिगड़ जाता है और हम लोन या फिर किस्त की ईएमआई नहीं भर पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना लोन नहीं भर पा रहे हैं तो घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।

बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके बाद बैंकों की अब मनमर्जी नहीं चलेगी। जी हां आरबीआई की तरफ से नया नियम को लगाया गया है। RBI के नए नियम के अनुसार सभी बैंकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि अब अतिरिक्त शुल्क ना बसुला जाए।

लोन नहीं भरने पर देने पड़ते हैं अलग-अलग चार्ज

जब भी कोई उपभोक्ता लोन नहीं भरता है तो ऐसे में बैंक की तरफ से कई प्रकार की अलग-अलग चार्ज लगाए जाते हैं। जैसे ही चार्ज लगाए जाते हैं तो इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ता है। लोन की रकम बढ़ती चली जाती है। ऐसे मामले में रिजर्व बैंक की तरफ से नए नियम का ऐलान किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से नए नियम के तहत बैंक को लोन न भरने वाले पर उसके खाते में लगाई गई पेनल्टी और ब्याज दर में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। ऐसे में अगर प्रदर्शित सुनिश्चित कोई भी बैंक नहीं करता है तो आरबीआई की तरफ से उसे बैंक पर कड़ा कार्रवाई किया जाएगा।

RBI के नियम के अनुसार कर्जदार के लोन जमा न करने पर बैंक अब केवल उपभोक्ता पर केवल पेनल्टी चार्ज ही लगा सकेंगे। दंडात्मक चार्ज के अलावा कोई एक्स्ट्रा चार्ज ग्राहकों से वसूल नहीं जाएंगे। उचित चार्ज ही लिए जा सकेंगे।

आरबीआई ने पेनल्टी के नियमों में किया बदलाव

बता दे की लोन खातों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से पेनल्टी के नियमों में बदलाव किए गए हैं। आदेश जारी किए गए हैं कि बैंक अब पेनल्टी को अपनी इनकम बढ़ाने के तरीके की तरह प्रयोग नहीं कर सकता है। इसमें नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थान भी शामिल है।

अब बैंक नहीं बदल पाएंगे फाइन पर ब्याज

आसान शब्दों में आरबीआई की तरफ से कह गए हैं कि बैंक उपभोक्ता पर लोन न भरने पर ईएमआई बाउंस होने पर पेनल्टी तो लगा ही सकता है, लेकिन उस फाइन पर ब्याज नहीं लग सकता है। इसको केवल दंडात्मक कार्यवाही की तरह ही लिया जाएगा ना कि आई के जरिए की तरह।

नए नियम से इन लोगों को मिलेगा लाभ

बता दे कि कई बार ऐसा होता है कि किसी मजबूरी के कारण EMI नहीं भर पाते हैं। ऐसे में और भी की तरफ से नए नियम का ऐसे लोगों पर सीधा असर और फायदा देखने को मिलेगा। एमी नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं पर मनमानी ढंग से अब बैंक के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई एक्स्ट्रा पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी। इसमें पेनल्टी की सीमा भी तय कर दिया गया है। जिससे कि ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे।

आरबीआई की तरफ से नए नियम के अनुसार कमर्शियल, होम लोन कंपनी, एक्सिम बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थान, इनएचबी, एनबीएफ आईडी साहित्य भाग अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान पर लागू कर दिया गया है।