‘महाकुंभ बना मृत्यु कुंभ…’ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने योगी सरकार को खूब घेरा, ये आरोप लगाया

‘महाकुंभ बना मृत्यु कुंभ…’ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने योगी सरकार को खूब घेरा, ये आरोप लगाया

UP News: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया है. प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया है.

महाकुंभ भगदड़ और महाकुंभ में कतिथ अव्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा, महाकुंभ में VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है. यहां वीआईपी लोगों को ही खास सुविधाएं मिल रही हैं. 

बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव बंगाल भेजे गए- ममता बनर्जी

महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी. भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए. बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा. 

ममता बनर्जी ने आगे कहा, आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं. हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए. इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा? 

महाकुंभ को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर

बता दें कि 29 फरवरी के दिन प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मची थी, जिसमें 30 लोग मारे गए थे. उसके बाद से ही योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. सपा, कांग्रेस योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच अब ममता बनर्जी ने भी योगी सरकार को महाकुंभ पर घेर लिया है.