महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा संग धोखा? फिल्‍म देने वाले डायरेक्‍टर की ‘गंदी करतूत’ का खुलासा, प्रोड्यूसर बोला- ये तो बस…

डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने के बाद एक प्रोड्यूसर ने दावा किया है मोनालिसा ट्रैप में फंस गई हैं और उनकी मासूमियत का फायदा उठाया जा रहा है

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा संग धोखा? फिल्‍म देने वाले डायरेक्‍टर की ‘गंदी करतूत’ का खुलासा, प्रोड्यूसर बोला- ये तो बस…

Mahakumbh girl Monalisa | Image: Instagram

Maha Kumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों से चर्चा में आने वाली ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा अब पहचानी जाने लगी हैं। सोशल मीडिया पर वो इस कदर वायरल हुईं कि आज उनकी झोली में एक फिल्म है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में रोल ऑफर किया है। इस बीच एक प्रोड्यूसर ने दावा किया है मोनालिसा ट्रैप में फंस गई हैं और उनकी मासूमियत का फायदा उठाया जा रहा है।

मालूम हो कि फिल्म का ऑफर मिलने के बाद जब से मोनालिसा मुंबई गई हैं, लगातार खुद से जुड़ी अपडेट दे रही हैं। उन्होंने अपनी पहली फ्लाइट से लेकर पढ़ाई लिखाई तक की जानकारी दी। इतना ही नहीं माला बेचने से मशहूर हुई मोनालिसा ने एक्टिंग क्लासेस शुरू होने की बात तक साझा कीं। इसके अलावा अब वो ब्रैंड इवेंट में भी जाने लगी हैं। इस बीच अपनी लाइफ में नया अध्याय शुरू करने जा रहीं मोनालिसा फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वायरल गर्ल को ट्रैंप में फंसाया गया है। इतना ही नहीं डायरेक्टर पर भी आरोप लगाया गया है कि वो मोनालिसा के भोलेपन का फायदा उठा रहे हैं।

सनोज मिश्रा पर प्रोड्यूसर ने लगाए गंभीर आरोप

डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप लगाने वाला शख्स फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी हैं। उन्होंने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मोनालिसा ट्रैप में फंसी हैं। मुझे मोनालिसा और उनके परिवार पर दया आ रही है। ये सीधे-साधे लोग हैं। कुंभ में वायरल हुईं इनकी तस्वीरों को हमने भी देखा, लेकिन सनोज मिश्रा जैसा डायरेक्टर इनके घर जा पहुंचा। मोनालिसा के घर वालों ने सनोज के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं जुटाई और अपनी बेटी को उसके हवाले कर दिया। प्रोड्यूसर ने आगे दावा किया कि सनोज मिश्रा के पास न ही फाइनेंसर हैं और न ही पैसा, फिर वो फिल्म कैसे बनाएगा। मणिपुर डायरी कभी बन ही नहीं पाएगी। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि ये (सनोज मिश्रा) सिर्फ उस लड़की की मासूमियत का फायदा उठा रहा है और उसे घुमा रहा है।

सिर्फ मदद करने की कोशिश कर रहा- डायरेक्टर

प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण यही नहीं रुके, उन्होंने आगे दावा किया कि सनोज मिश्रा इससे पहले कई प्रोड्यूसर्स को ठग चुके हैं। वो मार्केट से पैसे उधार लेकर फरार हुए हैं। इस खबर के फैलते ही मोनालिसा के चाहने वालों को उनकी चिंता सताने लगी। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाया जाने लगा। इन सभी आरोपों के बीच अब सनोज मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। सनोज ने अपनी सफाई में कहा कि वो सिर्फ एक झोपड़पट्टी में रहने वाली लड़की की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

डायरेक्टर ने सभी आरोपों को नकारा

सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘विधर्मी मोनालिसा की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं। देश के लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाएं। ये लोग नहीं चाहते की एक गरीब भी आसमान की बुलंदी छू पाए।’

सनोज मिश्रा ने प्रोड्यूसर द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, ‘नमस्कार साथियों, मैं सनोज मिश्रा आज पूरे देश के सामने अपील कर रहा हूं कि आप लोग कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। बताना चाहूंगा कि पिछलों दिनों एक लड़की महाकुंभ में वायरल हुई थी जिसका नाम मोनालिसा है। इस लड़की को महाकुंभ से भागकर घर (इंदौर) लौटना पड़ा। इस वजह से उसका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। उसे तमाम यातनाएं तक झेलनी पड़ी। इसके बाद भी कोई संस्था, व्यक्ति या कोई और उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। ऐसे में मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए। फिर जो जो मेरे पास था यानि सिनेमा, मैंने उसे फिल्म ऑफर की। मैं उसके घर गया और उससे मिला। मुनझे जो कुछ भी बन पड़ा मैंने वो करने की कोशिश की। आज वो ट्रेनिंग ले रही है, अपने परिवार के साथ।’

‘इस मुस्लमान के पेट में दर्द होने लगा…’

डायरेक्टर सनोज ने आगे कहा, ‘कुछ ऐसे तत्व जो मेरे साथ पहले भी गलत कर चुके थे, जिन्होंने मेरी जान भी लेने की कोशिश की। वो व्यक्ति जिसका मैं नाम भी नहीं लेना चाहता, जो हिंदू से मुसलमान बन गया है। पूरा देश मेरे साथ खड़ा है। मैं उन लोगों के लिए काम कर रहा हूं जिनके पास घर तक नहीं है वो टेंट में रहते हैं। सनातन धर्म मेरा साथ दे रहा है तो इस मुस्लमान के पेट में दर्द होने लगा है। इसे सिर्फ लाइमलाइट में आना है और कुछ भी गलत कहना है। ताकि इसे बीजेपी राज्यसभा का सदस्य बना दे।

बता दें कि इस वीडियो में सनोज मिश्रा ने प्रोड्यूसर के लगाए आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र नारायण ये सारी बातें अपने फायदे के लिए कर रहे हैं।

बॉलीवुड में एंट्री करेंगी मोनालिसा

जान लें कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ही मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री कराने जा रहे हैं। ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म के लिए उनको कास्ट किया गया है। मोनालिसा फिलहाल इस फिल्म की तैयारी में जुटी हैं।