आज मैं आपको बताऊंगा मर्द की बर्बादी के 3 बड़े कारण कौन से हैं ? एक मिनट का समय निकालकर जरूर पढ़ें▪

आप इतिहास उठाकर देख लो, मर्द जब भी बर्बाद हुआ है उसके पीछे 3W (Wine, Wealth, Women) ही रहें हैं, अगर ये आदमी अपने कंट्रोल में रखें तो वह पूरी जिंदगी सुकून से रह सकता है।

आइए जानते हैं 3 W क्या है,

1, Women __ यहां Women का तात्पर्य वासना से है कहते हैं की एक औरत मर्द को कामयाब बना देती है लेकिन अगर आप पूरी जिंदगी उस एक औरत को छोड़कर बाकी औरतों के पीछे भागोगे तो याद रखना कभी भी आपकी वासना पूरी नहीं होगी, क्योंकि वासना का कोई अंत नहीं है।

2, Wine __ शराब ना पीने वाले मर्द को बल्कि उससे जुड़े हर रिश्ते के भविष्य को भी बर्बाद कर देती है, शराब के फायदे भी हो सकते हैं लेकिन उसके नुकसान उसके फायदों से कई गुना ज्यादा है, just abhi एक शराब की बोतल के लिए लोगों ने अपने पुरखों की जमीन तक बेच दी!

3, Wealth __ पैसा हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना बाइक के लिए पेट्रोल, ना ज्यादा ना कम अगर आदमी पैसों को ही सब कुछ मानने लगे तो फिर वो अपनी पूरी जिंदगी उन कागज के टुकड़ों को कमाने में ही लगा देता है जो उसे रात को चैन की नींद भी नहीं दे सकते!

हो सकता है कुछ लोगों को यह पोस्ट बुरी लगे लेकिन याद रखना एडिक्शन का लालच और वासना का कोई अंत नहीं है, आप जितना इसके पीछे भागोगे यह उतना ही आपके ऊपर हावी होंगे और आप जिंदगी भर इन चीजों के गुलाम रहोगे

रोज ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए फॉलो जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद।