महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!

महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!

चरखी दादरी शहर निवासी एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके घर लौटी थी. परिवार के लोग गाड़ी से सामान उतार रहे थे, इसी दौरान वह छत पर बने कमरे में गई. पीछे-पीछे पति पहुंचा तो महिला बेहोश मिली.

हालात बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान एमसी कॉलोनी निवासी पूजा के रूप में हुई. परिजनों चरखी दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे. परिजनों ने बताया कि पूजा अपने पति अशोक, ससुर हरिराम, देवर विकास, देवरानी और बहन के साथ 7 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए गई थी. एक हफ्ते बाद शुक्रवार को सभी कुंभ में स्नान करके घर लौटे थे. परिवार के सदस्य गाड़ी से सामान उतार रहे थे. इसी बीच पूजा छत पर बने कमरे में गई.

पति जब उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि पूजा को उल्टियां हो रही हैं. उसने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. जांच अधिकारी बबीता ने बताया कि मृतका पूजा बवाना के महेंद्रगढ़ की रहने वाली थी. उसके पिता सतबीर के बयान दर्ज किए गए हैं. सतबीर ने अपने बयान में कहा कि उसने भूलवश जहरीले पदार्थ खा लिया है. ऐसे में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है.

रेलवे स्टेशन के पास युवती का शव मिलने से सनसनी इधर, पानीपत में रेलवे स्टेशन के पास युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही जीआरपी वहां पहुंची. शव की जांच की गई तो हाथ पर लिखा हुआ था- ‘मैं आ रही हूं आपके पास.’ युवती की जेब से एक व्यक्ति की फोटो भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक युवती की मौत सचखंड एक्सप्रेस के नीचे आने से हुई है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है. पानीपत GRP के सब इंस्पेक्टर (SI) दीपक कुमार ने बताया कि हमें स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि समालखा में रेलवे लाइन के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई.

युवती ने लाल रंग का लोअर और जर्सी पहनी हुई थी. रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज जसबीर ने बताया कि पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में युवती की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इशव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. पुलिस अगले 72 घंटों तक महिला की पहचान करने का प्रयास करेगी, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी.