Himachali Khabar (DA Hike) केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए हर साल दो बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों को रिवाइज किया जाता। महंगाई भत्ते (DA Hike) का संसोधन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है। जनवरी और जुलाई से महंगाई भत्ते को प्रभावी माना जाता है, जबकि इसकी घोषणा फरवरी मार्च, अक्तूबर में होली व दिवाली से पहले की जाती है।
1 जनवरी से प्रभावी होगा संसोधित महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फिलहाल 53% महंगाई भत्ता व महंगाई राहत (DA & DR) मिल रहा है। यह जुलाई 2024 से प्रभावी है, जिसकी घोषणा अक्तूबर में की गई थी। वहीं, अगली बढ़ौतरी अब जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी, जिसकी दर श्रम मंत्रालय द्वारा जुलाई से दिसंबर 2024 तक के एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगी।
एआईसीपीआई के आंकड़े आए सामने
महंगाई भत्ते को तय करने वाले ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े दिसंबर तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। हर छह माह के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) तय किया जाता है। 1 जनवरी 2025 के संसोधन के लिए जुलाई 2024 से दिसंबर तक के आंकड़े सामने आ गए हैं, दिसंबर के आंकड़े अक्तूबर और नवंबर से कम रहे हैं, यानी महंगाई घटी है।
एआईसीपीआई के दिसंबर तक के आंकड़े आए सामने
-
महीना – आंकड़ा
-
जुलाई – 142.7
-
अगस्त – 142.6
-
सितंबर – 143.3
-
अक्तूबर – 144.5
-
नवंबर – 144.5
-
दिसंबर – 143.7
आंकड़ों के अनुसार बढ़ती गई महंगाई
-
जुलाई 2024 – 53.64
-
अगस्त 2024 – 53.95
-
सितम्बर 2024 – 54.49
-
अक्टूबर 2024 – 55.05
-
नवंबर 2024 – 55.54
-
दिसंबर 2024 – 55.99
महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी की संभावना
एआईसीपीआई (AICPI) के दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार 3 प्रतिशत की महंगाई भत्ते (DA Hike) में वृद्धि लगभग कन्फर्म हो गई है। नवंबर में .49 महंगाई दर बढ़ी है। वहीं, दिसंबर में महंगाई दर (DA Hike) 0.44 प्रतिशत बढ़ी है। ऐसे में महंगाई दर 55.99 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसे 56 प्रतिशत ही माना जाएगा, क्योंकि 0.50 से ऊपर आंकड़ा जाने पर ऊपर वाला अंक को ही गिना जाता है।
मार्च में बढ़ेगा डीए, एरियर के साथ खाते में आएंगे पैसे
संभावना है कि होली से पहले 26 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद होली से पहले डीए बढ़ौतरी का एलान हो जाए। इसको जनवरी (DA Hike 2025) से प्रभावी मानकर मार्च की सैलरी में दो माह के एरियर के साथ दिया जा सकता है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी। इसलिए जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा। बढ़ौतरी 7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
कर्मचारियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा
7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है। 18000 में 3 प्रतिशत डीए की बढ़ौतरी (DA Hike) से 540 रुपये की बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा। वहीं, अधिकतम सैलरी 2,50,000 रुपये है, जिसपर तीन प्रतिशत वृद्धि का लाभ 7,500 रुपये बनेगा। वहीं अगर किसी को 15,000 रुपये डीए प्रति महीना मिल रहा है तो यह बढ़कर 15,450 रुपये हो जाएगा। हर महीने 450 का लाभ और सालाना 5400 रुपये की वृद्धि होगी। वहीं पेंशन में भी इजाफा होगा।