यूपी में सरकारी भूमि की खोदाई में निकला प्राचीन शिवलिंग, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़; कई अफसर भी पहुंचे

यूपी के हापुड़ स्थित थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर व फतेहपुर के जंगल में सरकारी भूमि की खोदाई के दौरान बृहस्पतिवार को शिवलिंग निकल गया।

यूपी के हापुड़ स्थित थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर व फतेहपुर के जंगल में सरकारी भूमि की खोदाई के दौरान बृहस्पतिवार को शिवलिंग निकल गया। शिवलिंग निकलने की सूचना पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण यहां एकत्र हो गए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों ने गांव रसूलपुर स्थित प्राचीन मंदिर में शिवलिंग को स्थापित कराया।

Shivling found during excavation of government land in Hapur a crowd of villagers gathered

ग्रामीणों ने किया मंदिर में स्थापित

राजेंद्र को खोदाई में मिले शिवलिंग गांव रसूलपुर निवासी जयकरण व उनके पांच भाइयों के गांव रसूलपुर व फतेहपुर के जंगल में खेत हैं। जबकि उनके खेत के बराबर में सरकारी भूमि भी स्थित है। बृहस्पतिवार को राजेंद्र इस भूमि पर मिट्टी खोद रहा था। उन्होंने बताया कि इस भूमि की खुदाई के दौरान यहां शिवलिंग निकला गया। 

Shivling found during excavation of government land in Hapur a crowd of villagers gathered

शिवलिंग निकलने की खबर आग की तरफ फैली

सैंकड़ों की भीड़ हुई जमा शिवलिंग निकले की खबर दोनों गांव में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर दोनों गांव के सैंकड़ों ग्रामीण यहां एकत्र हो गए। जिनमें से किसी इसकी सूचना पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना पर एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम अंकित वर्मा, थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

Shivling found during excavation of government land in Hapur a crowd of villagers gathered

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

अधिकारियों ने मंदिर में करवाई शिवलिंग स्थापित अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर शिवलिंग को मंदिर में स्थापित कराने की बात कही। जिस पर ग्रामीण सहमत हो गए। अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीण शिवलिंग को गांव रसूलपुर के प्राचीन मंदिर में लेकर पहुंचे। जहां विधि विधान के साथ शिवलिंग को स्थापित कर दिया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। 

Shivling found during excavation of government land in Hapur a crowd of villagers gathered

मौके पर मौजूद अधिकारी

खोदाई से पहले नहीं दी गई थी प्रशासन को सूचना एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए शिवलिंग को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। हालांकि खोदाई से पहले अधिकारियों या पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। हालांकि ग्रामीणों ने खुद ही शिवलिंग को मंदिर में स्थापित करने का निर्णय ले लिया।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर शिवलिंग को मंदिर में स्थापित कराने की बात कही। जिस पर ग्रामीण सहमत हो गए। अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीण शिवलिंग को गांव रसूलपुर के प्राचीन मंदिर में लेकर पहुंचे। जहां विधि विधान के साथ शिवलिंग को स्थापित कर दिया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।