महाकुंभ में फिर भीड़: 10km तक पैदल चल रहे लोग, मेले के अंदर बैरिकेडिंग..

Crowd again in Maha Kumbh: People walking for 10km, barricading inside the fairCrowd again in Maha Kumbh: People walking for 10km, barricading inside the fair

नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। शपथ के तुरंत बाद रेखा गुप्ता सरकार पूरे ऐक्शन में नजर आई। पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने यमुना आरती की और फिर शाम को कैबिनेट बैठक में कुछ अहम फैसले किए। इन सब हलचल के बीच सीएम दफ्तर में अरविंद केजरीवाल की भी एक निशानी नजर जिसको देखकर आम आदमी पार्टी भी खुश हो गई होगी।

दरअसल, पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय स्थित दफ्तर के भीतर ही पत्रकारों से भी बातचीत की। सीएम के पीछे दीवार पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की वही तस्वीरें दिखीं जो अरविंद केजरीवाल के दौर में नजर आती थीं। 2022 में आम आदमी पार्टी ने इन दो महापुरुषों की तस्वीरें दिल्ली और पंजाब सरकार के सभी दफ्तरों में लगवाईं थीं।

तब केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में बाबासाहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी और किसी भी राजनीतिक नेता की तस्वीर नहीं होगी। अरविंद केजरीवाल ने खुद को इन दो महापुरुषों से खुद को प्रेरित बताया था। वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनकी सरकार इन दो महापुरुषों के बताए कदमों पर ही चलती है। अब भाजपा सरकार ने भी दोनों महापुरुषों की तस्वीरों को यथावत रखा है। यह देखकर आम आदमी पार्टी भी खुश होगी।

इसके अलावा रेखा गुप्ता उसी कुर्सी पर बैठीं, जिस पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे। भाजपा की मुख्यमंत्री ने फिलहाल वहां अपने मुताबिक कोई बदलाव नहीं कराया है। खास बात यह है कि रेखा गुप्ता और अरविंद केजरीवाल के बीच कुछ महीनों के लिए आतिशी भी सीएम रहीं, लेकिन वह इस कुर्सी पर नहीं बैठीं। आतिशी ने वहां अपने लिए एक अलग कुर्सी लगवाई थी। उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल चुनाव बाद सीएम बनेंगे और इस कुर्सी पर आकर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *