महाकुंभ से लौटने में खत्म हुई दो पीढ़ियां, घर लाए बिना करना पड़ा 6 लाशों का दाह संस्कार..

Two generations perished while returning from Maha Kumbh, 6 corpses had to be cremated without bringing them homeTwo generations perished while returning from Maha Kumbh, 6 corpses had to be cremated without bringing them home

Bihar Road Accident: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के छपरा कॉलोनी के मच्छरदानी गली में रहने वाला संजय कुमार का परिवार दो दिन पहले बेहद खुश था. संजय कुमार की बड़ी बेटी की नौकरी सिविल कोर्ट में रीडर के पद पर हुई थी और गया में पोस्टिंग मिली थी. परिवार के कई सदस्य महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज रवाना हुए. महाकुंभ में पवित्र डुबकी भी सबने लगायी. लेकिन बिहार लौटने के दौरान आरा में एक भीषण सड़क हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी. कार और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. डेड बॉडी इस तरह बिखर गयी थी कि उसे घर लाना मुश्किल था और सीधा घाट पर ले जाकर सबका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

आरा में सड़क हादसा, कार ने ट्रक में मारी टक्कर
गुरुवार की मध्य रात को आरा-मोहनिया फोरलेन पर जगदीशुपर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार के पेट्रोल पंप के पास जब संजय कुमार की गाड़ी पहुंची तो अचानक कार चला रहे संजय कुमार के पुत्र लाल बाबू को झपकी आ गयी. चालक ने कार पर से नियंत्रण खोया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.

आधी कार ट्रक के अंदर घुस गयी, दो पीढ़ियां एक झटके में हुई खत्म
कार ने ट्रक में इतनी जोरदार तरीके से टक्कर मारी थी कि आधी कार ट्रक के अंदर जा घुसी. कार के परखच्चे उड़ गए और संजय कुमार व उनके एकलौते बेटे लाल बाबू समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. एक झटके में दो पीढ़ियां खत्म हो गयी.

घर नहीं लाया जा सका शव, 6 लोगों का एकसाथ हुआ दाह संस्कार
मृतकों में संजय कुमार, उनकी पत्नी करुणा देवी, बेटा लालबाबू सिंह, भतीजी प्रियम, संजय कुमार की साली आशा किरण और एक रिश्तेदार जूही रानी है. संजय मूल रूप से नालंदा के रहने वाले थे. उनके भाई शशिकांत ने बताया कि छह लोगों का दाह संस्कार पटना के गुलाबी घाट पर कर दिया गया. हादसे में सभी लोगों के शरीर इतनी बुरी तरह बिखर गए थे कि डेड बॉडी को मच्छरदानी गली स्थित उनके आवास पर नहीं लाया जा सका. शाम करीब 10 बजे गुलाबी घाट पर ही परिवार के 6 मृतकों का एकसाथ दाह संस्कार कर दिया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *