What is Stalkware Apps: आजकल ऐसे बहुत से फर्जी ऐप्स और जासूसी सॉफ्टवेयर आ गए हैं जो चुपके से आपके मैसेज, फोटो, कॉल, लोकेशन और बाकी जानकारी चुरा सकते हैं. ये ऐप्स अक्सर बिना आपकी जानकारी के आपके फोन में डाल दिए जाते हैं और पकड़े न जाएं इसलिए होम स्क्रीन से गायब हो जाते हैं, जिससे इन्हें ढूंढना मुश्किल हो जाता है. इन्हें ‘स्टॉकरवेयर’ भी कहा जाता है.
ये ऐप्स फोन के बिल्ट-इन फीचर्स का गलत इस्तेमाल करके आपकी कॉल, मैसेज और बाकी सूचनाओं तक पहुंच जाते हैं. ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे आपका फोन गर्म हो सकता है, धीमा हो सकता है और ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर सकता है.
इन ऐप्स का कैसे लगाएं पता
गूगल प्ले प्रोटेक्ट चालू करें – ये फीचर आपके ऐप्स को स्कैन करके खतरे का पता लगाएगा और जासूसी करने वाले ऐप्स से बचाएगा.
फोन की सेटिंग्स चेक करें – एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स, नोटिफिकेशन एक्सेस और डिवाइस एडमिन ऑप्शन्स में देखें कि कोई अजीब ऐप तो नहीं है. स्टॉकरवेयर अक्सर ‘डिवाइस हेल्थ’ या ‘सिस्टम सर्विस’ जैसे नाम रखकर छिप जाते हैं, ताकि पकड़े न जाएं.
अज्ञात ऐप्स को बंद करें – अगर आपको कोई ऐसा ऐप मिले जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है और जिसके पास बहुत सारी परमिशन है, तो उसे तुरंत बंद करें और अनइंस्टॉल कर दें.
सुरक्षित रहने के तरीके
ध्यान रखें कि इन ऐप्स को हटाने की कोशिश करने से जिसने इन्हें इंस्टॉल किया है, उसे पता चल सकता है, जिससे खतरा हो सकता है. अपने फोन को इन ऐप्स से सुरक्षित रखने के लिए उसमें मजबूत स्क्रीन लॉक लगाएं और अपने अकाउंट्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें. बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स पर भी नजर रखें. अज्ञात सोर्सेस से ऐप्स इंस्टॉल न करें, सिर्फ ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें.
The post सावधान! बड़े खतरनाक होते हैं ये ऐप्स, चुपचाप करते हैं आपकी जासूसी, जानें पता लगाने का तरीका appeared first on .