‘मेरे 150% टैरिफ की धमकी ने BRICS को तोड़ दिया’, राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा..

Donald Trump On BRICS: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कह दिया है कि ब्रिक्स टूट चुका है, जब से उन्होंने ब्रिक्स देशों पर 150 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, उनके बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला। अब ट्रंप का यह दावा मायने रखता है क्योंकि सत्ता में आते ही राष्ट्रपति की पहली प्राथमिकता डॉलर को सुरक्षित रखना है, उसके लिए हर कीमत पर वे हर कदम उठाने को तैयार हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक जारी बयान में कहा कि ये ब्रिक्स वाले देश हमारे डॉलर को तबाह करने की कोशिश में थे, ये अपनी खुद की एक करेंसी बनाना चाहते थे। ऐसे में जब मैं सत्ता में आया, मैंने साफ कर दिया था कि अगर ब्रिक्स देशों ने डॉलर को कमजोर करने के बारे में सोचा भी तो उन पर 150 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। इसके बाद से ही ब्रिक्स टूट गया है। मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा उनको हो क्या गया है, लेकिन उनके बारे में कुछ नहीं सुना।

अब जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिक्स की जब पिछली बैठक हुई थी, तब डॉलर के प्रभाव को कम करने के लिए मंथन हुआ, यहां तक कहा गया कि व्यापार के लिए एक अलग करेंसी बनाई जाए। अब इसी प्रस्ताव को लेकर अमेरिका ने नाराजगी जताई थी, डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी चेतावनी जारी कर दी थी। अब उस चेतावनी के बाद ट्रंप ही दावा कर रहे हैं कि ब्रिक्स टूट चुका है, उनकी धमकी का असर हुआ है।

BRICS क्या है?
अब ब्रिक्स की बात करें तो यह दुनिया की पांच अहम उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है। इसकी स्थापना जून के महीने में साल 2006 में की गई थी। इसमें पहले केवल ब्राजील, रूस, भारत और चीन ही शामिल थे। इसका नाम पहले ब्रिक था। इसके बाद साल 2010 में इसमें साउथ अफ्रीका में शामिल हो गया। फिर संगठन का नाम बदल गया और ये ब्रिक से बदलकर ब्रिक्स हो गया है। धीरे-धीरे इस संगठन का विस्तार हो गया और इसमें नए पांच देश जुड़ गए हैं। इनमें इजिप्ट, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के नाम शामिल हैं। ब्रिक्स समिट का आयोजन हर साल इसके राष्ट्रीय सदस्यों की तरफ से ही की जाती है। हर साल पांच देशों में से बदल-बदलकर इस समिट की मेजबानी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *