Rajasthan News: राजस्थान वासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, हुआ बड़ा फैसला

Electric Smart Meter In Rjasthan: राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है। आपको बता दें कि जयपुर शहर के 2 लाख घरों में स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके साथ ही शहर के कई डिवीजन में फर्म ने सर्वे शुरू कर दिया है।

 

जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सर्वे के अनुसार ही फर्म सब डिवीजनवार स्मार्ट मीटर लगाना शुरू करेगी। इससे पहले झोटवाड़ा, भांकरोटा समेत कई इलाकों में बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

 

कई तरह के लेटेस्ट फीचर जोड़े गए Latest Feature in Smart Meter

आपको बता दें कि डिस्कॉम इंजीनियरों के अनुसार स्मार्ट मीटर में कई तरह के लेटेस्ट फीचर जोड़े गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल की जानकारी मोबाइल पर मिलने, रियल टाइम रीडिंग चैक करने जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

2 बजे तक ही खुल रहा कैश काउंटर 
जानकारी के अनुसार डिस्कॉम प्रबंधन ने वित्तीय लक्ष्य पूरे करने के लिए शनिवार और रविवार को भी बिजली कार्यालय (Electrity Department) खोलने के आदेश दे रखे हैं लेकिन बिजली कार्यालयों में 2 बजे बाद कैश काउंटर बंद कर दिए जाते हैं। इस स्थिति में कई किलोमीटर दूर से बिल जमा कराने आ रहे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। ऐसे में कई बार कार्यालयों में उपभोक्ता और कार्मिकों के बीच विवाद भी हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *