नई दिल्ली। महाकुंभ में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं, इस बात को चोरों ने ज्यादा ही सीरियसली ले लिया। चोरी करने के बाद दो चोर महाकुंभ में स्नान करने पहुंच गए और सोचा कि अब तो उनके सारे पाप धुल जाएंगे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि धरती के यमराज उनका इंतजार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदौर में दो चोरो ने बड़ा हाथ साफ करके प्रयागराज की ट्रेन पकड़ ली। वहां उन्होंने संगम में स्नान किया और साधु-संतों के अखाड़ों में छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश की।
महाकुंभ में चोरी न करने की कसम खाई
इंदौर पुलिस को इन चोरों के बारे में जानकारी मिली कि वे महाकुंभ चले गए हैं। महाकुंभ में भारी भीड़ के कारण दोनों को पकड़ना मुश्किल था। जब ये दोनों इंदौर वापस लौटे तो पुलिस ने उन्हें इंदौर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। पुलिस ने इनसे चोरी का माल भी बरामद कर लिया, जिसमें 3 लाख 85 हजार का सोना और चांदी शामिल है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी के बाद प्रयागराज में कुछ माल बेच दिया था और उसी से अपने खर्चे चलाए थे। आरोपियों का कहना है कि महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद उन्होंने चोरी न करने की कसम भी खाई थी।
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता था चोर
पुलिस के मुताबिक अजय शुक्ला नाम के चोर को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने का शौक है, इसलिए वह चोरी करता है। आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुल्लू मनाली भी घूमने गया था। वहीं संतोष कोरी शराब पीने का आदी है और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करता था। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की और फिर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अब दोनों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
ः-