मोदी की गारंटी का क्या हुआ मैडम? आतिशी ने नई नवेली सीएम रेखा को लिखी चिट्ठी, पूछ लिया बड़ा सवाल..

मोदी की गारंटी का क्या हुआ मैडम? आतिशी ने नई नवेली सीएम रेखा को लिखी चिट्ठी, पूछ लिया बड़ा सवाल..नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने नवनियुक्त सीएम रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने सीएम से कहा है कि 23 फरवरी को AAP विधायक दल के साथ वो उनसे मिलना चाहती हैं। चिट्ठी में पूछा गया है कि चुनावी वादों के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की गारंटी का क्या हुआ?

मोदी की गारंटी का क्या हुआ

चिट्ठी में आतिशी ने लिखा है कि सबसे पहले आपको दिल्ली के मुख्यमंत्नी पद का कार्यभार संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता एवं देश के प्रधानमंत्नी श्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए ₹2500 प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। उन्होंने कहा था – यह मोदी की गारंटी है।

हमें मिलने का मौका दें

आतिशी ने आगे लिखा कि 20 फरवरी को आप की सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, परंतु महिलाओं के लिए ₹2500 की योजना पास नहीं हुई। दिल्ली की माताओं-बहनों ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया था और अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी का विधायक दल कल यानी 23 फ़रवरी 2025 को आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है। मैं आपसे दिल्ली की लाखों महिलाओं की ओर से विनम्र निवेदन करती हूं कि आप अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर हमें मिलने का अवसर दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *