रांची/लखनऊ: मंगलवार को यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। इस दौरान सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग उर्दू के माध्यम से सबको मौलवी बनाना चाहते हैं क्या? उन्होंने मौलवी और कठमुल्ला को लेकर सपा को घेर लिया। सीएम के कठमुल्ला वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। झारखंड ने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने सीएम योगी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की।
कांके में भर दूंगा
झारखंड के कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने अमर्यादित तरीके से सीएम योगी को चेतावनी देते हुए कह दिया कि दायरा क्रास मत करो योगी। गाली बर्दाश्त कर लूंगा लेकिन उर्दू जमात के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनूंगा। सदन में योगी कहता है कि उर्दू पढ़ रहा है। मौलवी बनेगा, कठमुल्ला बनेगा। योगी की एक एक बोली पर वॉच कर रहे हैं। योगी याद रखें कि झारखंड में ही कांके है। ज्यादा बड़बड़ाओगे तो कांके में भर देंगे। उत्तर प्रदेश से लाकर यहां पागलखाने में रख देंगे।
क्या बोले थे योगी
बता दें कि सीएम योगी सदन में सपा पर आरोप लगाया था कि वो अन्य भाषाओं की तुलना में उर्दू को तरजीह देते हैं।सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है और हमारी सरकार इन सभी के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है। अगर कोई हिंदी में धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है, तो उसे भोजपुरी, अवधी, ब्रज या बुंदेलखंडी में भी अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए। यह क्या बात हुई कि कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? यह बहुत विचित्र बात है।
कठमुल्लापन यहां नहीं चलेगा
सीएम योगी ने आगे कहा कि सपाइयों का चरित्र इतना दोहरा हो गया है कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी पब्लिक स्कूल में भेजेंगे और दूसरों के बच्चों को गांव में उर्दू पढ़ने की सलाह देंगे। उनके बच्चें को मौलवी बनाना चाहते हैं क्या? सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में भेजोगे और बाकियों को उर्दू पढ़ाकर मौलवी बनाना है इनको। ये देश को कठमुल्लापन से चलाना चाहते हैं, जो कि नहीं चलने वाला है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा था कि फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी के बदले उर्दू कर दिया जाए जिस पर सीएम योगी भड़क गये और साफ कह दिया कि कठमुल्लापन नहीं चलेगा।