Himachali Khabar (DA hike Update)। भारत में केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को महंगाई से राहत (Dearness Relief) दिलाने के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के रुप में अलाउंस प्रदान करती है। कर्मचारियों को उनकी सैलरी (salary) के साथ ही इस अलाउंस (allowence) का लाभ प्रदान होता है। कर्मचारियों का डीए (DA) और डीआर (DR) उनकी बेसिक सैलरी के अनुरुप तय होता है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए और डीआर को साल में दो बार रिवाइज करती है। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ प्रदान होता है।
जनवरी और जुलाई माह में होती है बढ़ोतरी
सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले डीए और डीए (DA Hike) में केंद्र सरकार हर वर्ष के जनवरी और जुलाई में बढ़ोतरी करती है। साल की पहली बढ़ोतरी की सिफारिशें मार्च (DA Recommandation) में लागू होती है। वहीं, दुसरी बढ़ोतरी की सिफारिशें अक्टूबर में लागू होती है। इससे कर्मचारियों को हर साल बढ़ रही महंगाई से राहत (Dearness relief) प्रदान होती है। सरकार ने इस साल 2025 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के डीए और डीआर में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है।
7वें वेतन आयोग में 53 प्रतिशत मिल रहा डीए
भारत में 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशें लागू है। हर वेतन आयोग की सिफारिशें दस साल तक लागू रहती है। ऐसे में एक वेतन आयोग के कार्यकाल के दौरान डीए और डीआर (DA hike in 7th Pay Commission ) में 20 बार बढ़ोतरी होती है। 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल इस साल के अंत में समाप्त होने जा रहा है। हाल में केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी सैलरी का 53 प्रतिशत डीए और डीआर का (53 % DA and DR) लाभ मिल रहा है। इस साल के अंत तक डीए और डीआर में दो बार बढ़ोतरी होगी। ऐसे में कर्मचारियों के डीए और डीआर में भारी ईजाफा हो सकता है।
डीए बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में होगी बढ़ोतरी
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (Dearness allowence) के रुप में कर्मचारियों को मिलने वाले अलाउंस से कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। कर्मचारी संगठनों के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ता 3 से 4 फीसदी तक बढ़ सकता है। इससे कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपये से 720 रुपये (Salary in 7th Pay Commission) प्रति माह तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 7वें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है। फिलहाल कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA के तहत 9,000 रुपये मिल रहे हैं। अगर डीए में 3 फीसदी (DA hike) इजाफा होता है, तो नया महंगाई भत्ता 9,540 रुपये होगा, यानी उसे 540 रुपये अधिक मिलेंगे। वहीं, डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी होने पर नया महंगाई भत्ता 9,720 रुपये होगा, जिससे 720 रुपये अधिक मिलेंगे।
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा डीए में बढ़ोतरी का लाभ
केंद्र सरकार इस साल 2025 में सरकारी कर्मचारियों (DA Hike on holi) को होली के त्योहार से पहले डीए में बढ़ोतरी (DA revise in 2025) का लाभ प्रदान करने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार साल में दो बार डीए को रिवाइज करती है। ऐसे में केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को होली के त्योहार पर बड़ा तौहफा देने जा रही है।
इन कारकों पर तय होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर किया जाता है। सरकार पिछले 12 महीनों के औसत AICPI डेटा को ध्यान में रखते हुए DA और DR की दरें तय करती है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए
DA (%) = (पिछले 12 महीनों के AICPI का औसत – 115.76) / 115.76) × 100
पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए
DA (%) = (पिछले 3 महीनों के AICPI का औसत – 126.33) / 126.33) × 100
2026 से लागू होगी 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें
हाल में लागू 7वें वेतन आयोग की सिफारिश इस साल दिसंबर में समाप्त होने जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार अगले साल जनवरी में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर सकती है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें लागू होने से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले डीए और डीआर में दो बार बढ़ोतरी होगी। कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के तहत दो और DA बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे। इससे उनकी मासिक सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हो जाएगी।