DA Hike in march: महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को तगड़ा झटका, जानें

DA Hike in march:  Dearness Allowance: केंद्र सरकार की ओर से हर छह माह में महंगाई भत्ता संसोधित किया जाता है। संसोधित डीए (DA Hike) को लेकर घोषणा आम तौर पर अक्तूबर व मार्च में होती है। जनवरी से लागू होने वाले डीए (DA Hike) की घोषणा मार्च में होने पर दो माह के एरियर के साथ खाते में पैसे आते हैं। इसी प्रकार इस बार भी होने की उम्मीद है। 

उम्मीदों पर फिर रहा पानी

महंगाई भत्ते के संसोधित आंकड़े लागू किए जाने के बाद 1 जनवरी 2025 से सरकारी कर्मियों की सैलरी संसोधित (DA Hike salary revised) होनी है। एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत की दरों में बढ़ोतरी का इंतजार है।

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) और महंगाई दर के आंकड़ों ने कर्मचारियों की उम्मीदों को धक्का दिया है। एक जनवरी से डीए/डीआर में 3 फीसदी की वृद्धि होने की संभावना थी। अब तक कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत होने की उम्मीद थी। 

कब होगी महंगाई भत्ते की घोषणा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike update) की घोषणा आम तौर पर तय समय से दो तीन महीने बाद की जा रही है। हालांकी यह प्रभावी जनवरी और जुलाई से ही होता है। बाकी महीनों की सैलरी में एरियर जुड़कर आ जाता है। डीए बढ़ौतरी की घोषणा मार्च व अक्तूबर में ही की जाती है। केंद्र सरकार की ओर से होली और दीवाली पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते व महंगाई राहत (DA/DR Hike) संसोधित कर सौगात दी जाती है। 

 

 

एआईसीपीआई के आंकड़ों ने दिया झटका

फिलहाल 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता चल रहा है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) और महंगाई दर के दिसंबर के आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों ने खेल कर दिया है। जिस महंगाई भत्ते (DA Hike) में पहले तीन फीसदी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही थी और महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद थी वह टूटती नजर आ रही है। एआईसीपीआई के आंकड़ों ने कर्मचारियों को तगड़ा झटका दिया है। 

कितनी होगी महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी

दिसंबर के आंकड़ों से पहले जो महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद थी वह अब 55 प्रतिशत रहता दिख रहा है। वहीं, कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA Hike) में दो फीसदी वृद्धि होने के आसार हैं। दिसंबर 2024 के लिए एआईसीपीआई में 0.8 अंक की कमी आई है। यह आंकड़ा 143.7 दर्ज किया गया है। पिछली बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। 

एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों पर आधारित होती है। हर छह माह के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike latest update) तय किया जाता है। जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के एआईसीपीआई के  आंकड़ों से जनवरी 2025 का महंगाई भत्ता तय होगा। दिसंबर तक के आंकड़े आ चुके हैं और दिसंबर के आंकड़े ने तीन प्रतिशत बढ़ौतरी के सपने को धूमिल कर दिया है। 

दिसंबर में ऐसे रहे आंकड़े

नवंबर 2024 में एआईसीपीआई का आंकड़ा 144.5 अंकों के स्तर पर था। मुद्रास्फीति दर  2024 के लिए नवंबर 2023 के 4.98 प्रतिशत की तुलना में 3.88 प्रतिशत रही है। वहीं दिसंबर में भी यह काफी कम हुई है। अगर दिसंबर में एआईसीपीआई (AICPI) का आंकड़ा 145 के आस-पास रहता तो डीए 56 फीसदी पर पहुंच सकता था। अब इस आस पर पानी फिरने की संभावना है। 

इन छह फैक्टर्स पर तय हुआ आंकड़ा 
क्रमांक     समूह               दिसंबर, 2024
1.         खाद्य एवं पेय पदार्थ         151.3
2.         पान, सुपारी, तम्बाकू एवं मादक पदार्थ 162.9
3.         वस्त्र एवं जूते                  146.7
4.         आवास                          131.6
5.         ईंधन एवं प्रकाश              148.6
6.         अन्य                             138.3
दिसंबर का सूचकांक                    143.7

एआईसीपीआई के आंकड़े 

महीना – आंकड़ा

जुलाई – 142.7
अगस्त – 142.6
सितंबर – 143.3
अक्तूबर – 144.5
नवंबर – 144.5 
दिसंबर – 143.7

एआईसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार डीए

जुलाई 2024 – 53.64
अगस्त 2024 – 53.95
सितम्बर 2024 – 54.49
अक्टूबर 2024 – 55.05
नवंबर 2024 – 55.54
दिसंबर 2024 – 55.99

महंगाई हुई कम 

एआईसीपीआई (AICPI) के अनुसार पिछले पांच महीनों की तुलना में दिसंबर महीने में महंगाई कम हुई है। दिसंबर 2024 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित खुदरा महंगाई में राहत मिली है। खाद्यान सामग्री की कीमतों में कमी की वजह से ही यह भी कम हुई है।

इसी तरह अन्य फैक्टर्स में भी दिसंबर में महंगाई दर घटी है। दिसंबर, 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई नवंबर के मुकाबले 0.8 अंक घटकर 143.7 रह गई है। दिसंबर, 2024 के महीने में मुद्रास्फीति (DA Hike) दिसंबर 2023 के मुकाबले 4.91% से घटकर 3.53% रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *