Indian Railways : रेल किराए में इन लोगों को मिलेगी छूट, जान लें रेलवे के नियम

Indian Railways : रेल किराए में इन लोगों को मिलेगी छूट, जान लें रेलवे के नियम

Himachali Khabar, Digital Desk- (Indian Railway) रेलवे देश में यातायात का सबसे लोकप्रिय साधन है क्योंकि यह सस्ती यात्रा का पर्याय है। अन्य परिवहन विकल्पों की तुलना में, ट्रेन यात्रा आर्थिक रूप से अधिक फायदेमंद है। इसके अलावा, तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी समय की भी बचत करती है। रेलवे (railway updates) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की हैं, जिससे यात्रा करना और भी आरामदायक और सुगम हो जाता है।

इन्हीं में से एक है- किराए में छूट। जी हां, क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे (Indian railway) कुछ लोगों को किराए में छूट देता है? आखिर यह रियायत किन लोगों को मिलती है और इसके लिए जरूरी शर्तें क्या-क्या हैं? आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

इंडियन रेलवे में टिकट में छूट पाने वाले व्यक्तियों में सीनियर सिटीजन (senior citizen), दिव्यांग, मरीज, खिलाड़ी, डॉक्टर, स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध veterans, मान्यता प्राप्त पत्रकार, सैनिकों की विधवा, नर्स, कलाकार और पुरस्कार विजेता शामिल हैं। यह छूट केवल बेसिक किराए पर लागू होती है; अन्य सेवाओं, जैसे कि अतिरिक्त शुल्क या विशेष सुविधाओं पर ये छूट मान्य नहीं होती हैं। इन लाभों का उद्देश्य यात्रा को सस्ता और अधिक accessible बनाना है।

जैसे कि सुपरफास्ट रिजर्वेशन चार्ज (Superfast Reservation Charge) पूरा लिया जाता है। योग्य व्यक्ति को किराए में कितनी छूट मिलेगी, यह ट्रेन की कैटेगरी पर निर्भर करता है। जैसे कि वो सुपरफास्ट, एक्सप्रेस या स्पेशल ट्रेन है।

रेलवे टिकट में छूट पाने के कौन-कौन हकदार-
दृष्टिबाधित व्यक्ति, टीबी रोगी, कैंसर रोगी, किडनी रोगी, गैर संक्रामक कुष्ठ पीड़ित और मानसिक रूप से मंद व्यक्ति भी किराए में छूट के हकदार हैं। इन लोगों को 300 किलोमीटर की न्यूनतम दूरी के लिए यह रियायत मिलती है। हार्ट पेशेंट, हेमोफिलिया मरीज, युद्ध विधवा, शहीदों की विधवा, आतंकवादियों व चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में मारे गए रक्षाकर्मियों की विधवा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक, श्रम पुरस्कार विजेता औद्योगिक श्रमिक, सीनियर नागरिक, एलोपैथिक डॉक्टर, राष्ट्रीय बहादुर पुरस्कार विजेता बच्चे, पुलिस पदक पुरस्कार विजेता, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच और खिलाड़ी भी रेलवे किराए में छूट के हकदार हैं।

छूट के लिए योग्य लोग इन बातों का रखें ध्यान- 
रेलवे किराए में दी गई रियायत केंद्र या राज्य सरकार की नीतियों पर निर्भर करती है। स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को किराए में छूट मिल सकती है। हालांकि, यह छूट प्रदान करने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन पर निर्भर करता है। योग्य यात्रियों को यह रियायत रेलवे काउंटर (railway counter) पर ही प्राप्त होती है, इसलिए यात्रियों को अपने आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलना चाहिए।

अगर कोई व्यक्ति बिना टिकट के ट्रेन (without ticket train) में प्रवेश करता है, रियायती टिकट पर यात्रा बढ़ाता है या फिर उच्च श्रेणी में रियायत में बदलाव करता है तो उसे यह छूट नहीं मिलेगी। अगर कोई शख्स एक से अधिक तरह से टिकट छूट के योग्य है तो उसे किसी एक ही आधार पर आवेदन करना होगा। एक बार में एक ही तरह का लाभ मुहैया कराया जा सकता है। लाभार्थी जहां से यात्रा कर रहा हो और जिस जगह तक जाना हो, उसी यात्रा पर छूट दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *