सिरसा जेसीडी विद्यापीठ में दो दिवसीय 19वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जेसीडी मेमोरियल कॉलेज बना ओवर ऑल विजेता


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ में 19वीं 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत् समापन हुआ। जिसमें ओवर ऑल विजेता जेसीडी मेमोरियल कॉलेज रहा और रनरअप जेसीडी डेंटल कॉलेज रहा। तीसरे नंबर पर जेसीडी कॉलेज ऑफ एजूकेशन रहा। दो दिवसीय खेल दिवस में खेल भावना व उत्साह अपनी चरम सीमा पर था। खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया। 

JCD Memorial College became the overall winner in the two-day 19th annual sports competition held at Sirsa JCD Vidyapeeth
समापन अवसर पर मुक्केबाज एवं अर्जुन अवॉर्डी श्री राजकुमार सांगवान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश द्वारा की गई। इस मौके पर अन्य वशिष्ठ अतिथियों में  सीडीएलयू से प्रोफेसर डॉ. ईश्वर मलिक,श्री विनोद बैनीवाल, श्री कश्मीर सिंह करीवाला, श्री मंदर सिंह, श्री अमर सिंह, श्री बलदेव सिंह बराड़ मौजूद थे।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हरलीन कौर, विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता के अलावा विद्यापीठ के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार, डॉ. विरेन्द्र कुमार, खेल अधिकारी डॉ. अमरीक सिंह गिल  इंजीनियर आर एस बरार व सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।

JCD Memorial College became the overall winner in the two-day 19th annual sports competition held at Sirsa JCD Vidyapeeth

जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए कहा कि लक्ष्य पाने का जुनून प्रत्येक परिस्थिति में बनाएं रखना चाहिए। । उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेकर ना केवल वे अपने व्यक्तित्त्व का सर्वांगीण विकास कर सकते है अपितु इसको अपने जीवनयापन का स्त्रोत भी बना सकते हैं। खेल के माध्यम से हम खिलाड़ी के अच्छे चरित्र का निर्माण कर सकते है। अच्छा चरित्रवान खिलाड़ी एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाता है। खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।

JCD Memorial College became the overall winner in the two-day 19th annual sports competition held at Sirsa JCD Vidyapeeth

मुख्यातिथि राजकुमार सांगवान ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि खिलाड़ी राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। उन्होंने कहा कि खेल को अपनाते हुए हम युवा वर्ग को नशे से दूर ले जा सकते है।  हार कर जीतने में ही जीवन की सफलता हैउन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा तन-मन-अन्न का आपस में गहरा सम्बन्ध बताते हुए इस पर जोर देते हुए सात्विक भोजन ग्रहण करने व फास्ट एवं जंक फुड से दूर रहने की नसीहत दी। जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है। इससे विद्यार्थियों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है।

19वीं वार्षिक एथलेटिक मीट में लड़कों में बेस्ट एथलीट जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के ऋतिक रहे और लड़कियों में बेस्ट एथलीट जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की कर्मपाल कौर रहीं।

1500 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम व द्वितीय स्थान जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के रॉबिन और कारण ने तथा तृतीय स्थान जेसीडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के मुर्सलीन ने प्राप्त किया।  100 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की कर्मपाल ने, द्वितीय स्थान जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की मनीषा ने तथा तृतीय स्थान जेसीडी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की रूबल ने प्राप्त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *