अजगर को कच्चा चबा गए लोग; वायरल वीडियो देख इंटरनेट पर मचा बवाल, क्या ऐसा भी कर सकता है इंसान?

अजगर को कच्चा चबा गए लोग; वायरल वीडियो देख इंटरनेट पर मचा बवाल, क्या ऐसा भी कर सकता है इंसान?

इन दिनों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म बन गया है, जहां पर एक से बढ़कर एक आजीबों-गरीब वीडियो देखने को मिल जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो वायर हो रही है, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे और थोड़े देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है?

दरअसल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल अजगर को जंगल में पकड़ने के बाद लोग बड़े मजे से चबाकर खा रहे हैं। बता दें, यह घटना पापुआ न्यू गिनी की बताई जा रही है, जहां एक ट्राइबल समुदाय ने अजगर को मारकर कच्चा ही चबाने लगे।

आमतौर पर अजगर देखकर लोग डर जाते हैं, लेकिन यहां तो हालात बिल्कुल अलग थे। न सिर्फ वयस्क बल्कि छोटे बच्चे भी वायरल वीडियो में बिना पकाए उसका मांस खाते नजर आए, जिससे इंटरनेट पर लोगों में सनसनी फैल गई है। हर तरप इसी वायरल वीडियो की चर्चा हो रही है।

जंगल में बड़े चाव से अजगर को खाने लगे लोग

ध्यान देने वाली बात यह है कि वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर खुद एक आदिवासी महिला ने शेयर किया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले अजगर को मारा गया, फिर उसके टुकड़े कर सभी में बांटने का काम किया गया। अजगर इतना विशाल था कि कई लोगों के हाथ में इसके बड़े-बड़े टुकड़े देखने को मिले।

आमतौर पर शिकारी समुदाय शिकार करने के बाद उसे पकाकर खाते हैं, लेकिन यहां सीन बिल्कुल अलग ही था। यहां, तो लोगों मे अजगर को मारकर बिना पकाए ही उसे गाजर की तरह चबाने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

वायरल वीडियो पर यूर्जस का ऐसा रहा रिएक्शन्स

सोशल मीडिया पर वायरल इस नजारे को देखकर लोग दंग रह गए और सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की रिएक्शन्स देने लगे। किसी ने मजाक में कहा कि अब इंसानों को देखकर सांप भी डरने लगे होंगे, तो किसी ने सुझाव दिया कि कम से कम इसे पका कर खा लेते भाई। वहीं, कई यूजर्स ने इसे घिनौना और खौफनाक बताया है। बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों का कॉमेंट्स आ चुका है।