महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, 25KM तक लगा लंबा जाम, प्रशासन त्रस्त..

महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, 25KM तक लगा लंबा जाम, प्रशासन त्रस्त..प्रयागराज : महाकुंभ का मेला ख़त्म होने में अब एक सप्ताह भी नहीं 3 दिन ही बचा है और चारो ओर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी नजर आ रही है। बता दें महाकुंभ के मेले का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के दिन है और इसी आखिरी स्नान के साथ महाकुंभ के मेले का समापन हो जाएगा। इसी कारण से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। प्रयागाराज में इस समय 25 KM तक लंबा जाम भी देखने को मिल रहा है। प्रयागराज में आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के दिन होना है, जिसे लेकर संगम घाट में  पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की होड़ मची हुई है और भारी संख्या में लोग प्रयागराज में पहुंच रहे हैं।

25 किलोमीटर का लंबा जाम

प्रयागराज में कोई अपनी पर्सनल गाड़ी से तो कोई ट्रेन से  टिकट कटवाकर प्रयागराज पहुंच रहा है। ऐसे में लंबा जाम बना हुआ है। बता दें इस समय करीब 25 किलोमीटर तक का लंबा जाम  प्रयागराज में लगा हुआ है। वाहन सड़क पर रेंग रहे है। इस जाम में सबसे ज्यादा बच्चे , महिला और बुजुर्ग को परेशानियां हो रही हैं।

ड्रोन से  निगरानी 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से निगरानी रख रहा है। बता दें प्रयागराज जोन के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,आईजी प्रेम गौतम, एएसपी राजेश सिंह सहित भारी पुलिस बल हाईवे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए तैनात हैं।  पुलिस ने ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखनी शुरू कर दी है।

डायवर्जन प्लान लागू किया गया

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़  को देखते हुए ट्रैफिक को विशेष  रूप से नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान लागू भी  किया गया है। प्रशासन ने सभी गाड़ियों  को कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक डाइवर्ट कर दिया है, जिसके चलते श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ पहुंच सकेंगे और स्नान करने में भी उन्हें कोई कठिनाई का नहीं होगी।

प्रयागराज में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आकड़ा लगभग 60 करोड़ तक पहुंच चुका है। इस भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया की ये अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है।

Also Read-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *