मैरिज की आदत सी पड़ गई थी… वो महिला जिसने दुनिया में सबसे ज्यादा बार रचाई शादी..

Marriage had become a habit... the woman who got married the most number of times in the worldMarriage had become a habit... the woman who got married the most number of times in the world

आपने अपने आस-पास कई ऐसे लोग देखे होंगे जिन्होंने कई-कई शादियां की हैं, लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आप उस महिला को जानते हैं जिसने दुनिया में सबसे ज्यादा शादियां की हैं तो शायद आपके पास इसका जवाब नहीं होगा. आज हम आपको उस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक दो नहीं बल्कि लगभग 2 दर्जन शादियां की हैं.

अमेरिका की लिंडा वोल्फ दुनिया की ऐसी महिला हैं, जिन्होंने 23 बार शादी की है. लिंडा अपने इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ भी दर्ज हैं.

16 की उम्र की पहली शादी
बताया जाता है कि लिंडा वोल्फ ने पहली शादी 16 साल की उम्र में की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग वजहों से कई बार शादियां कीं. उनकी कुछ शादियां कुछ ही महीनों तक चलीं तो कुछ शादियों ने कुछ वर्षों का भी सफर तय किया.

अलग-अलग वजहों से टूटे रिश्ते
लिंडा की शादीशुदा जिंदगी काफी अस्थिर रही. उनके कई रिश्ते तलाक पर खत्म हुए, तो कुछ में उनके पति की मौत हुई है. जबकि कुछ मामलों में उन्होंने खुद ही अलग होने का फैसला किया. एक रिकॉर्ड यह भी है कि उन्होंने एक बार जिस आदमी को छोड़ दिया फिर उससे दुबारा शादी नहीं की.

36 घंटे चली सबसे छोटी शादी
लिंडा वोल्फ की सबसे छोटी शादी सिर्फ 36 घंटे चली थी, जबकि उनकी सबसे लंबी शादी 7 साल तक चली. उन्होंने जिन पुरुषों से शादी की उनमें से कुछ सामान्य जीवन जी रहे थे, जबकि कुछ खास पहचान रखते थे.

‘शादी की आदत सी हो गई थी’
लिंडा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी करने की आदत सी हो गई थी. वे अकेले रहने से डरने लगी थीं और इसलिए बार-बार शादियां करने का फैसला लिया.

2009 में हुई मौत
हलांकि लिंडा अपने आखिरी समय में अकेले ही रह रही थीं. अपनी आखिरी शादी के बाद लिंडा ने फैसला किया कि अब वे अकेले ही रहेंगी और शादी नहीं करेंगी. वे अपनी जिंदगी के इस असामान्य सफर को पीछे छोड़कर एक शांत जीवन जी रही थीं. उनकी 69 वर्ष की उम्र में 2009 में मौत हो गई थी.

गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ नाम
लिंडा वोल्फ का यह अनोखा रिकॉर्ड ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज है. वे दुनिया की सबसे ज्यादा बार शादी करने वाली महिला बन गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *